google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

आइसीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, सीएमएस लखनऊ की कनिष्का मित्तल बनीं नेशनल टॉपर

chandrapratapsingh

लखनऊ, 17 जुलाई 2022 : काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (सीआईएससीई) ने रविवार को आइसीएसई (दसवीं) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। कोरोना काल के बाद हुई परीक्षा में इस बार भी शहर के मेधावियों ने देशभर में दबदबा बनाया। पिछले साल की तरह इस बार भी सिटी मान्टेसरी स्कूल (सीएमएस) ने सभी स्कूलों को पीछे छोड़ा। सीएमएस कानपुर रोड शाखा की कनिष्का मित्तल ने तो कमाल ही कर दिया। जारी हुए नतीजों के अनुसार कनिष्का 99.80 फीसद अंकों के साथ नेशनल टापर बनीं। बलरामपुर के मेधावी पुष्कर त्रिपाठी ने देशभर में दबदबा बनाया है। पुष्कर त्रिपाठी ने 99.80 फीसद अंकों के साथ कनिष्का के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। नीट की तैयारी के लिए पुष्कर इस समय कोटा में है। वहीं, सीएमएस महानगर की सारिया खान ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.60 फीसद अंक हासिल किया। सीएमएस महानगर के तोएस गुप्ता ने भी 99 फीसद अंक हासिल किए।

आल इंडिया मेरिट में लखनऊ के सिटी मान्टेसरी स्कूल का दबदबा

§ 1-कनिष्का मित्तल - सिटी मांटेसरी स्कूल कानपुर रोड, लखनऊ- 499 - 99.80

§ 2- सायरा खान- सिटी मांटेसरी इंटर कालेज महानगर- 498-99.60

§ 2- राइना कौसर- सिटी मांटेसरी इंटर कालेज, गोमतीनगर - 498- 99.60

§ 2- क्षितिज नारायण- सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमतीनगर विस्तार- 498- 99.60

§ 2- अर्चिता सिंह- सिटी मांटेसरी इंटर कालेज महानगर 498- 99.60

§ 3- अमोघ अनंत - सिटी मांटेसरी इंटर कालेज अलीगंज- 497- 99.40

§ 3- प्रियमबदा सिंह- सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल- 497- 99.40

§ 3- अदिति- सिटी मांटेसरी स्कूल, जेल रोड- 497- 99.40

§ 3- प्रखर- काल्विन तालुकदार्स कालेज- 497- 99.40

§ 3- सान्वी पुरवार- ला मार्टिनियर गल्र्स कालेज- 497-99.40

§ 3- शगुन सिंह - सिटी मांटेसरी स्कूल कानपुर रोड- 497-99.40

4 views0 comments

Comments


bottom of page