google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जो सनातन रावण के अहंकार से नहीं मिटा तो सत्ताधारियों से क्या मिटेगा-cm


लखनऊ, 8 अगस्त 2023 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। अपनी विरासत का सम्मान करते हुए नई ऊर्जा से कार्य कर रहा है। बहुत लोगों को देश की यह प्रगति और समृद्धि अच्छी नहीं लग रही। आजादी के अमृतकाल में देश ने नई उपलब्धियां हासिल कीं, तब इन उपलब्धियों को कहीं न कहीं कमजोर करने के लिए कुछ लोगों द्वारा, भारत, भारतीयता और सनातन परंपरा पर अंगुली उठाई जा रही है। विरासत को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वे भूल गए कि जो सनातन रावण के अहंकार, कंस की हुंकार, बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से नहीं मिटा वो सनातन इन तुच्छ सत्तापरजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा।

इन सभी को अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में गुरुवार शाम सात बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शांति का समय हो या संकट का, कोई भी स्थिति पैदा हुई तो भगवान श्रीकृष्ण का चरित्र हमें नई प्रेरणा,नई ऊर्जा से आगे बढ़ाता है। मानवता का धर्म सनातन धर्म है, उस पर अंगुली उठाने का मतलब मानवता को संकट में डालने का कुत्सित प्रयास है। दुनिया का कौन सा ऐसा मत, मजहब और संप्रदाय है, जिसके संकट के समय पलक पांवड़े बिछाकर उसके स्वागत के लिए सनातन धर्मावलंबियों ने उसकी सुरक्षा और संरक्षण का कार्य न किया हो। हमने कभी नहीं कहा हम विशिष्ट हैं।
हमने कहा, सत्य एक है और विद्वान उसको अलग-अलग भावों से उसको देखते हैं। अलग-अलग रास्ते से उसका अनुकरण करते हैं। इन सब के बावजूद भी जिसकी समझ में नहीं आता है और अपनी मुर्खतावश वह अगर सूर्य की ओर से थूकने का प्रयास कर रहा है तो सूर्य तक उसका थूक नहीं पहुंचेगा। उसके सिर पर स्वयं गिरेगा और इससे उसको और उसकी आने वाली पीढ़ी को लज्जित होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपरांत भारत जी-20 के देशों का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कर रहा है तो भारत ने इसका थीम भी दिया वसुधैव कुटुंबकम्। भारत हजारों वर्षों से इस बात को मानता रहा है। हर भारतवासी जब आगे बढ़कर एक साथ कार्य करेगा तो भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से कोई रोक नहीं सकता

ईश्वरीय सत्ता को चुनौती देने वालों का सब कुछ मिट गया

योगी ने कहा कि जिन लोगों को भारत की समृद्धि अच्छी नहीं लगती वे इसमें कुछ न कुछ व्यवधान करने का प्रयास करेंगे। हमें इनकी परवाह के बगैर अपने पथ पर अग्रसर होना होगा। ऐसा एक काल में नहीं हुआ। हर काल में सत्य को झुठलाने का प्रयास हुआ। रावण, कंस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी उनका सबकुछ मिट गया। पुलिस के लिए भी भगवान श्रीकृष्ण का उपदेश कि कर्म करते रहो फल की इच्छा न करो प्रेरणादायी है। प्रदेश में पुलिस ने श्रीकृष्ण के उपदेशों को अंगीकार किया है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में 31 करोड़ पर्यटक एक वर्ष में आते हैं। अब उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदल चुकी है। यह ईश्वरीय अवतारों की कृपा और प्रेरणा है।

अयोध्या में फिर खड़ा हो गया सनातन

योगी ने कहा कि अयोध्या में किसी काल खंड में सनातन को अपमानित करने का प्रयास किया गया था, आज फिर से सनातन खड़ा हुआ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ तो काशी में काशी-विश्वनाथ धाम पूरी दुनिया को आकर्षित कर रहा है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव डीएस मिश्र, डीजीपी मौजूद रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page