google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

भारत की “नमस्ते” बन चुका है दुनिया में अभिवादन का नया ट्रेंड



कोरोनाकाल में जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन के बाद अनलॉक का दौर आ गया। इस दौरान भारत सरकार और भारत की जनता का धैर्य और अनुशासन दुनिया ने देखा। भारत की परंपराओं और पुरातन पद्धयतियों की भी खूब चर्चा हुई।



कोरोना के संकट से झूझती-उबरती दुनिया अब भारतीय संस्कृति को सबसे कारगर मान रही है। ताजा मामला भारत में एक दूसरे से मुलाकात के दौरान होने वाली नमस्ते का है। हाथ जोड़ कर अभिवादन की ये कला दुनिया का नया कलेवर है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पेरिस दौरे पर आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने मैंक्रों से झुककर नमस्ते किया। जिसका जवाब मैंक्रों ने नमस्ते कर के ही दिया। मर्केल ने मैक्रों की पत्नी को भी नमस्ते किया।


स्थिति ये है कि अब #Namaste ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस अभिवादन के बाद दुनिया भर के भारतीयों की छाती चौड़ी हो गई है और वो तो फूले नहीं समा रहे जिनकी 56 इंच की है।



तो अब कोई पूछे कि दुनिया जब कोरोना के संकट से जूझ रही थी तो भारत ने क्या दिया....आप गर्व से सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए कहिए --- #नमस्ते


टीम स्टेट टुडे



21 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0