लखनऊ, 20 अप्रैल 2023 : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भीषण गर्मी और लू से निपटने के लिए अधिकारियों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने पेयजल की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने क्षतिग्रस्त पाइप-लाइन व लीकेज की मरम्मत, ओवरहेड टैंक की सफाई के साथ-साथ पशुओं के पेयजल के लिए तालाब एवं पोखरों को भरवाने की व्यवस्था का निर्देश दिया।
वर्चुअल बैठक में मुख्य सचिव ने औद्योगिक विकास, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, राजस्व, ऊर्जा, पशुधन, खाद्य एवं रसद विभागों के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि गत वर्ष गर्मी के दिनों में जिन स्थानों पर पेयजल की समस्या हुई थी, उसे ध्यान में रखते हुए अभी से एक्शन प्लान तैयार करें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, स्कूल, कालेज पर प्याऊ लगवाए जाएं। इस कार्य में गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने वन क्षेत्रों में भी पशु-पक्षियों के लिए तालाब व झीलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही।
मुख्य सचिव ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या न आए और यदि आए तो उसका तत्काल निदान हो। विद्युत आपूर्ति कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। कहा, ऊर्जा विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर और फीडर के अपग्रेडेशन तथा क्षतिग्रस्त लाइनों को बदलने के लिए बड़ी धनराशि स्वीकृत की गई है, स्वीकृत कार्यों को समय से पूरे करा लिया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, अपर मुख्य सचिव पशुधन रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, सीईओ इन्वेस्ट यूपी अभिषेक प्रकाश, राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह, एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार उपस्थित थे।
गेहूं क्रय केंद्रों करें प्रचार
प्रसार मुख्य सचिव ने गेहूं क्रय की समीक्षा के दौरान किसानों के पंजीकरण के सापेक्ष शत-प्रतिशत सत्यापन की कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया। कहा, किस जिले में कितने केंद्र चल रहे हैं, इसका भी प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में 5900 क्रय केंद्र संचालित किए जाने सापेक्ष 5596 केंद्र शुरू किए जा चुके हैं। गत वर्ष इसी अवधि में 5564 क्रय केंद्र संचालित थे।
Comentarios