लखनऊ, 3 मई 2023 : प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे IPS डीएस चौहान को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) का निदेशक बनाया गया है। 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान प्रदेश में डीजी विजिलेंस का पद भी संभाल चुके हैं।
दो बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे चौहान
मूल रूप से मैनपुरी के निवासी डा. देवेंद्र सिंह चौहान का जन्म 20 मार्च, 1963 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था। उनके पिता शिवराम सिंह चौहान सतारा सैनिक स्कूल में शिक्षक थे। डा. चौहान ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 1988 बैच के आइपीएस हैं और वर्ष 2006 से वर्ष 2011 तथा वर्ष 2016 से वर्ष 2020 के बीच दो बार केंद्रीय प्रतिनिक्ति पर तैनात रहे हैं।
कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे तैनात
बीते दिनों वह वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में आइजी के पद पर तैनात थे। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध कई आपरेशन के अगुवा रहे चौहान को राज्य सरकार ने केंद्र से वापसी के बाद फरवरी, 2020 में डीजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनाती दी थी। डा. चौहान आगरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर, रामपुर समेत कई बड़े जिलों के एसपी समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं।
Comments