लखनऊ, 30 अप्रैल 2022 : गोरखपुर के गोरखनाथमंदिर के बाहरसुरक्षाकर्मियों पर जानलेवाहमला करने वालाअहमद मुर्तजा अब्बासीबेहद शातिर है।उत्तर प्रदेश एटीएसकी टीम उससेसख्ती से पूछताछकर रही है।सुरक्षा एजेंसियों की सख्तीपर उसने आजबड़ा राज खोलाहै।
अहमद मुर्तजाअब्बासी से बड़ेराज खुलवाने मेंलगीं जांच एजेंसियोंकी पड़ताल केदौरान मुर्तजा परबड़ा खुलासा हुआहै। जांच एजेंसियोंने माना किमुर्तजा आइएसआइएस के सम्पर्कमें था। अब्बासीने विदेशी सिमकार्ड भी खरीदाथा। इसके जरिएआइएसआइएस जैसे खतरनाकआतंकी संगठनों केसंपर्क में आयाथा। वह विदेशीसिम कार्ड कीमदद से आइएसआइएसके सम्पर्क मेंथा। उसने नेपालके रास्ते लाखोंरुपया सीरिया भेजाथा। उसने कईबार नेपाल केजरिए सीरिया मेंलोगों के पासपैसे भी भेजेथे। इसकी शुरुआतउसने 2012 से 2015 के बीचकी। बीते डेढ़साल के दौरानवह करीब आठलाख रुपये नेपालीबैंकों के जरिएसीरिया भेज चुकाहै। मुर्तजा मुम्बईमें बीटेक कीपढ़ाई के दौरानही आतंकी संगठनोंके संपर्क मेंआ गया था।वह यमन मूलके के अमेरिकीइमाम अनवर नासिरअल अवलाकी सेभी प्रभावित है।
एटीएस ने मुर्तजाअब्बासी को गोरखपुरपुलिस की कस्टडीसे अपनी कस्टडीमें ले लियाहै। उसे लखनऊमुख्यालय लाकर पूछताछकी जा रहीहै। एडीजी लाएंड आर्डर प्रशांतकुमार ने बतायाकि गोरखनाथ मंदिरके सुरक्षाकर्मियों परहमले के मामलेमें हमारी गिरफ्तमें आए आरोपितअहमद मुर्तजा अब्बासीसे गहन पड़तालजारी है। उसकेकई ई-डिवाइस, उसके विभिन्न सोशलमीडिया अकाउंट जैसे जीमेल, ट्विटर, फेसबुक के साथही साथ ई-वॉलेट का डेटाविश्लेषण किया गयाहै।
प्रशांत कुमार नेबताया कि गोरक्षनाथमंदिर की सुरक्षामें तैनात पुलिसकर्मियोंपर हमले केअभियुक्त मुर्तजा से यूपीएटीएस की गईपूछताछ में आतंकीसंगठन आइएसआइएस केएक्टिविस्ट से सम्पर्कमें होने, आइएसआइएसकी शपथ लेनेव इस आतंकीके समर्थकों कोआर्थिक सहायता देने कीपुष्टि हुई है।
विदेशी सिम सेबनाए अकाउंट : मुर्तजाने इंटरनेट मीडियाअकाउंट की पड़तालमें खुलासा हुआहै कि वहइस्लामिक अवेकनिंग फोरम परइस्लाम की बातेंसुनता और सवालपूछता था। उसने 29 डालर का विदेशीसिम खरीदा था, जिसके जरिए वहसोशल मीडिया अकाउंटबनाकर सीरिया, अरबक्रांति और आइएसआइएससे जुड़े वीडियोदेखता था। एटीएसको मुर्तजा केएक टेलिग्राम अकाउंटके बारे मेंभी पता चलाहै। मुर्तजा केबैंक खातों कीकरीब 20 लाख रुपयेहैं। कुछ खातेनिष्क्रिय हैं। मुर्तजाके संपर्क केमामले में पुलिसने अब तकसहारनपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजनगरमें छापेमारी कीहै। सहारनपुर सेएक मौलाना कोहिरासत में लियागया है। अब्बासीकी काल डिटेलऔर काल लोकेशनके आधार परभी उससे संपर्करखने वालों कीधरपकड़ जारी है।
Comments