google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार दोषी करार, HC ने सुनाई सात साल की सजा


लखनऊ, 20 सितंबर 2022 : हाईकोर्ट की लखनऊबेंच ने राजधानीके आलमबाग थानेके एक आपराधिकमामले में माफियामुख्तार अंसारी को दोषसिद्धकरार दिया है।कोर्ट ने उसेसात साल कारावासकी सजा सुनाईहै।

यह निर्णयन्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंहकी एकल पीठने राज्य सरकारकी अपील कोमंजूर करते हुएपारित किया। मामलेमें वर्ष 2003 मेंतत्कालीन जेलर एसकेअवस्थी ने थानाआलमबाग में मुख्तारके खिलाफ एफआईआरदर्ज कराई थी।

जिसके अनुसार जेलमें मुख्तार अंसारीसे मिलने आएलोगों की तलाशीलेने का आदेशदेने पर उन्हेंजान से मारनेकी धमकी दीगई थी। साथही उनके साथगाली गलौज करतेहुए मुख्तार नेउन पर पिस्तौलभी तान दीथी। इस मामलेमें ट्रायल कोर्टने मुख्तार कोबरी कर दियाथा, जिसके खिलाफसरकार ने अपीलदाखिल की थी।

Yorumlar


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0