इटावा, 15 मार्च 2022 : प्रसपा अध्यक्षशिवपाल सिंह यादवने जसवंतनगर विधानसभासीट पर छठवींबार विधायक बननेका सौभाग्य प्राप्तकिया है लेकिनफिलहाल पांच सालका सफर आसाननहीं नजर नहींआ रहा है।उनके लिए क्षेत्रकी प्रमुख समस्याएंव अधूरे विकासकार्यों को लेकरबड़ी चुनौती होगी।सबसे बड़ा मुददानगर के बाजारके जाम कीसमस्या है।
ग्रामीणोंक्षेत्र में अधिकांशपंचायतों के ग्रामोंमें जलभराव समस्या, स्वास्थ्य के बेहतरसुविधाओं के लिहाजसे सीएचसी मेंअनुभवी डाक्टरों का अभावऔर रोजगार कीसमस्या को कमकरना होगा। इसकेअलावा विकास केमुद्दों को पूराकराना भी कमचुनौतीपूर्ण नहीं होगा।क्षेत्रीय लोगों को रोजगारमिल सके इसकेअलावा नई औद्योगिकइकाइयों की स्थापनाकरा पाना भीइनके लिए बड़ीचुनौती साबित हो सकतीहै। उत्तर प्रदेशआयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई मेंअधूरे पड़े 500 बेडेडहास्पिटल, 300 बेड गायनीअस्पताल सहित अन्यविभागों में बजटकी समस्याएं भीबड़ी चुनौती होंगी।
क्षेत्रकी प्रमुख समस्याएं
-नगरके सदर बाजारमें जाम समस्यासे छुटकारा।
-जसवंतनगरनगरपालिका को आदर्शनगर पालिका घोषितकराना।
ब्लाकक्षेत्र के अधिकांशग्राम पंचायतों केग्राम में जलभरावकी समस्या कोलेकर नये नालापरियोजना का कार्य।
-नगरक्षेत्र में बेहतरस्वास्थ्य सेवा केलिए 24 घंटे कुशलडाक्टर वाला अस्पतालया सीएचसी मेंइमरजेंसी की व्यवस्थाहोनी चाहिए।
-नगरक्षेत्र में पार्कव जनसुविधाओं काविकास व बजटकी व्यवस्था।
-ग्रामीणइलाकों में क्षतिग्रस्तमुख्य मार्गों केखराब सड़क कापुनर्निर्माण होना।
देहात क्षेत्रों में लाभार्थियों के अधूरे शौचालय व आवास पूर्ण कराना।
Comments