google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

जयाप्रदा ने कहा - 'रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का ही उम्मीदवार जीतेगा'


वाराणसी, 12 नवंबर 2022 : एक कार्यक्रम के सिलसिलेमें शनिवार कोभाजपा नेता रीताबहुगुणा जोशी औरअभिनेत्री व राजनीतिकहस्‍ती जयाप्रदावाराणसी पहुंचीं। इस दौरानउन्‍होंने पत्रकारोंसे बातचीत केदौरान तमाम सियासीसवालों के जवाबभी दिए। रामपुरमें होने वालेउपचुनाव को लेकरजयाप्रदा ने कहाकि उस सीटपर भी भाजपाका उम्मीदवार हीइस बार जीतेगा।इस बाबत उन्‍होंने भरोसा जतायाकि उपचुनाव मेंभाजपा बेहतर प्रदर्शनकरेगी।

वहीं आजमखान द्वारा उनकोअपशब्द बोले जानेके जाने कोलेकर जयाप्रदा नेकहा कि हरइंसान को महिलाओंका सम्मान करनाचाहिए। जो महिलाओंका सम्मान नहींकरता है उसकाहाल यही होगा।इसके अलावा भीजयाप्रदा ने देशके सियासी हालातोंको लेकर अपनेविचार व्‍यक्‍त किए।हालांकि, आजमखान से सियासीतल्‍खी काअसर उनके बयानोंमें स्‍पष्‍ट नजरआया।

वहीं कांग्रेसछोड़कर भाजपा से जुड़नेवाली रीता बहुगुणाजोशी ने कांग्रेसनेता राहुल गांधीकी भारत जोड़ोयात्रा के बाबतपूछे जाने परकुछ भी कहनेसे परहेज किया।उन्‍होंने कांग्रेससे जुड़े सवालोंको पूछे जानेपर अपना कोईभी वक्‍तव्‍य देनेसे इंकार करदिया। दोनों हीमहिला नेता शनिवारको वाराणसी मेंएक निजी कार्यक्रममें हिस्‍सालेने के लिएपहुंचीं थी। इसदौरान दोनों नेही मीडिया सेदेश के हालातोंऔर सियासी समीकरणोंको लेकर जवाबदिए और भाजपाको आगामी चुनावोंमें जीत हासिलकरने का भरोसादिया।

वाराणसी में तेजस्विनीफाउंडेशन की ओरसे फैशन शोऔर लाइफस्टाइल एग्जिबिशनका शुभारंभ शनिवारको किया गया।इसी कार्यक्रम केसिलसिले में आयोजनमें शामिल होनेके लिए भाजपानेता रीता बहुगुणाजोशी और अभिनेत्रीजया प्रदा शुभमलॉन महमूरगंज मेंसुबह दस बजेपहुंचीं थीं। वैदिकरीति रिवाजों औरपरंपराओं के बीचपूजन के बादआयोजन का शुभारंभकिया गया। इसदौरान आयोजन मेंशहर के गणमान्‍य लोगभी मौजूद रहे।

17 views0 comments

Comments


bottom of page