बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, सीएम हेल्पलाइन के लिए लगेगा भर्ती मेला, देखें पूरी डिटेल

लखनऊ, 15 सितंबर 2022 : हाईस्कूल-इंटर पास 18 से 29 आयु वालेयुवाओं की मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन के लिएशुक्रवार को भर्तीमेला लगेगा। सहायकनिदेशक सेवायोजन एके भारतीने बताया किसुबह 10 बजे सेमेला शुरू होगा।सेवायोजन विभाग में पंजीकृतयुवाओं को मेलेमें नौकरी दीजाएगी। इच्छुक युवा सभीमूल प्रमाण पत्रोंके साथ मेलेमें शामिल होसकते हैं। चयनितको आठ हजाररुपये प्रतिमाह मानदेयदिया जाएगा।
ऐसे कराएंपंजीयन
यदि आपनेपंजीयन नहीं करायाहै तो आवेदनसे पहले पंजीनकराएं और फिरइसी वेबसाइट सेसीधे आवेदन करदें। सेवायोजन विभागकी वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर कोईकी युवा बेरोजगारअपना पंजीयन करासकता है। पंजीयनके दौरान जरूरीदस्तावेज और अन्यजानकारियां भी आनलाइनवेबसाइट पर मिलजाएंगी। इसी साइटके माध्यम सेसेवामित्र एप भीअपलोड किया जासकता है।
आइटीआइ अलीगंज मेंआइटीआइ पास कोमौका
अलीगंज के राजकीयऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेंशुक्रवार को सुबह 10 बजे से आइटीआइपास के लिएमेला लगेगा। फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रीशियन व इंस्ट्रूमेंटमैकेनिक ट्रेड से आइटीआइपास 20 से 30 साल आयुके युवा मेलेमें हिस्सा लेसकते हैं।
प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठीने बताया किमुख्यमंत्री मिशन रोजगारके अंतर्गत लगनेवाले मेले मेंसभी दस्तावेजों वबायोडाटा के केसाथ अभ्यर्थियों कोमेले में आनाहै। हिंदुस्तान यूनिलीवरकंपनी की ओरसे हमीरपुर केलिए भर्ती कीजाएगी। प्लेसमेंट प्रभारी एमएखान ने बतायाकि चयनित को 1.57 लाख वार्षिक पैकेज मिलेगा।मेले में केवलउत्तर प्रदेश केयुवाओं की ही भर्तीकी जाएगी।
सेवामित्र एप सेमिलेंगे कामगार
सेवामित्र एप केमाध्यम से इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मोटर साइकिलमिस्त्री, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर, टीवी मैकेनिक, कारमिस्त्री, कंप्यूटर मिस्त्री, मोबाइलमिस्त्री,पंप रिपेयर, इंजन मैकेनिक, शीटमेटल, खरादी जैसे 65 तरह के कौशलवाले श्रमिकों कापंजीयन कर उन्हेंकाम दिया जारहा है। कोईभी आम आदमीइस एप केमाध्यम से घरबैठे कारीगर बुलासकता है।