
लखनऊ, 19 अप्रैल 2022 : उत्तर प्रदेश में फिल्मनिर्माण के लिएबेहतर होते माहौलने बालीवुड केफिल्म निर्माताओं काध्यान इस ओरतेजी से खींचाहै। फिल्म निर्माता-निर्देशक केसी बोकाड़ियाने मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से भेंटकर पूर्वांचल केवाराणसी या सोनभद्रमें भी फिल्मसिटी और फिल्मट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाने कीइच्छा प्रकट कीहै। सीएम योगीने उन्हें हरसंभव सहायता दिलानेका आश्वास दियाहै।
फिल्म निर्माता-निर्देशककेसी बोकाड़िया मंगलवारको मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से मिलनेउनके सरकारी आवासपर पहुंचे। उन्होंनेकहा कि वर्तमानराज्य सरकार नेउत्तर प्रदेश मेंफिल्म निर्माण केलिए अनुकूल माहौलतैयार किया गयाहै। इससे प्रदेशमें फिल्म निर्माणसंबंधी गतिविधियां तेजी सेबढ़ी हैं।
उन्होंने कहा किवह प्रदेश केपूर्वांचल क्षेत्र में एकफिल्म सिटी एवंफिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटबनाना चाहते हैं।यह संस्थान वाराणसीया सोनभद्र मेंविकसित किया जासकता है। इसपर सीएम योगीने कहा किसरकार प्रदेश मेंफिल्म निर्माण सेसंबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहनदे रही है।इसी का परिणामहै कि प्रदेशमें कई फिल्मनिर्माताओं द्वारा फिल्में बनाईजा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यहां फिल्म की शूटिंग के लिए अच्छी लोकेशन मौजूद हैं।साथ ही, कानून-व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गौतमबुद्धनगर में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही है।बोकाड़िया से कहा कि पूर्वांचल में फिल्म सिटी एवं फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाना चाहते हैं तो सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
Comentarios