लखनऊ, 13 अक्टूबर 2023 : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मिशन रोजगार के तहत बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे युवा नौकरी देने वाले बनें। डबल इंजन की सरकार युवाओं को सुविधा, संरक्षण के साथ ही ऐसे तमाम मौके उपलब्ध करा रही है। शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खाद्य प्रसंस्करण पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री ने निवेशकों के बीच फूड प्रोसेसिंग नीति-2017 के तहत सब्सिडी राशि का चेक सौंपा। वहीं, फूड प्रोसेसिंग नीति-2023 के तहत उद्यमियों के बीच लेटर आफ कंफर्ट का वितरण किया गया।
उपमुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान नीदरलैंड व फ्रांस दौरे की जानकारी साझा करते हुए बताया कि वहां हमने कई आधुनिक फूड प्रोसेसिंग प्लांट देंखे, लेकिन हमारे देश में उन सभी को पीछे छोड़ने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 800 से अधिक विकासखंड हैं, हर विकासखंड में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की आवश्यकता है। भरोसा दिलाया कि सरकार हर निवेशक को पूरा संरक्षण देगी। कहा, कोई भी नौजवान जिसे कारोबार खड़ा करना है, सरकार उसके साथ खड़ी है।
निवेशकों से संवाद के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्वीकारा कि बैंकों के स्तर पर कुछ समस्या है। उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त से कहा कि वे बैंकों से साथ बैठक कर इस मसले का समाधान निकलें। भरोसा दिलाया कि सरकार बैंकों के साथ निवेशकों से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए एक नया प्लेटफार्म तैयार करेगी। कहा, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में करोड़ों रोजगार के अवसर सृजन करने की क्षमता है।
अधिकारों को निर्देश दिए कि विभाग ऐसा सिस्टम विकसित करे जिससे किसी आवेदक को भटकना न पड़े। यह भी किा कि निवेशक अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को उनका कैंप कार्यालय में मुलाकात कर सकते हैं। इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रभारी निदेशक अतुल कुमार सिंह सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए उद्यमी उपस्थित थे।
Comentarios