google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

केएल राहुल के डायरेक्ट थ्रो ने पलट दिया मुकाबला, ICC ने शेयर किया वीडियो

chandrapratapsingh

नई दिल्ली, 02 नवम्बर 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 केसुपर-12 राउंड में भारतने बांग्लादेश कोपांच रन सेहरा दिया। इसमैच में बांग्लादेशके कप्तान शाकिबअल हसन नेटॅास जीतकर पहलेगेंदबाजी का फैसलाकिया । भारतने पहले बल्लेबाजीकरते हुए केएलराहुल व विराटकोहली की अर्धशतकीयपारी के दमपर 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए।केएल राहुल नेअर्धशतकीय पारी खेलीऔर विराट कोहलीने शानदार 44 गेंदोंपर 64 रन कीनाबाद पारी खेली।

बारिश से प्रभावितहुआ मैच

दूसरी पारी मेंबारिश ने अपनाअसर दिखाया। बांग्लादेशटीम ने 7 ओवरमें 66 रन बनाएऔर बारिश शुरूहो गई। बारिशकी वजह सेमैच को 16 ओवरका कर दियागया और बांग्लादेशको जीत केलिए 151 रन कानया लक्ष्य दियागया। इसके जवाबमें बांग्लादेश टीमने 16 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनासकी।

गौरतलब है किबारिश के बादभारत की तरफसे गेंदबाजी करनेआर अश्विन आए।इस ओवर मेंशानदार लय मेंदिख रहे लिटनदास रन आउटहो गए। यहविकेट भारत केलिए काफी महत्वपूर्णरहा। लिटन औरशांतो ने बांग्लादेशको शानदार शुरुआतदी थी। इससाझेदारी के टूटनेके बाद बांग्लादेशटीम संभल नहींपाई और विकेटगिरने का सिलसिलाजारी रहा।

ब्रेक के बादखेल शुरू होनेके दूसरी गेंदपर ही शांतोने गेंद कोडीप मिडविकेट कीओर मारकर डबललेने का प्रयासकिया। इसी बीचकेएल राहुल नेडीप मिडविकेट सेनॉन स्ट्राइक एंडपर डायरेक्ट थ्रोमार दिया। लिटनदास को रनआउटहोकर पवेलियन जानापड़ा। गौरतलब हैलिटिन ने महज 27 गेंदों पर 60 रन कीशानदार पारी खेली।लिटन दास कोरनआउट का वीडियोआइसीसी ने अपनेआधिकारिक ट्विटर हैंडल परभी शेयर कियाहै।

भारत कीप्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमारयादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रनअश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मदशमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश की प्लेइंगइलेवन

नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिबअल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिरअली, मोसादेक हुसैन, शरिफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसनमहमूद, तस्कीन अहमद।

2 views0 comments

Comentários


bottom of page