google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मैं नेता नही हूं, काम करना जानता हूं - KL Sharma



मैं नेता नही हूं, काम करना जानता हूं - KL Sharma, अमेठी लोकसभा प्रत्याशी, कांग्रेस & इंडिया गठबंधन


अमेठी से पिछले 40 साल से ज्यादा से रिश्ता है- KL Sharma


के. एल. शर्मा की सरलता अमेठी के लोगों के लोगों पर गहरा छाप छोड़ रही


कांग्रेसियों ने किया जमकर प्रचार, कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय पत्र और गारंटी कार्ड लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं कांग्रेस के कार्यकर्ता


अमेठी संसदीय क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी के. एल. शर्मा ने आज अमेठी के अलग अलग जगहों पर चुनाव प्रचार किया और नुक्कड़ सभाओं में कांग्रेस को वोट देने की अपील की, जनसभा में अपार जन समर्थन से के . एल.शर्मा जी अभिभूत हो जाते हैं, और जनता को धन्यवाद करते हैं , के.एल.शर्मा का सरल ,सहज और सौम्य व्यक्तित्व अमेठी के लोगों पर गहरी छाप छोड़ रहा है, उनको पिछले कांग्रेस के समय के दौर की याद दिला देता है,जब कांग्रेस के नेता राजीव गांधी सभी से सरलता से मिला करते थे


आज के एल शर्मा ने अमेठी के गौरीगंज (ब्लाक - जामों ) के अलग अलग जगहों पर जमकर प्रचार किया, कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पूरे जोश और ऊर्जा के साथ क्षेत्र में जुट गए हैं, कांग्रेस के कार्यकर्ता अमेठी लोकसभा के घर-घर पहुंच रहे हैं और साथ में गांधी परिवार का संदेश और कांग्रेस के न्याय पत्र और कांग्रेस की 25 गारंटीयों को लेकर जा रहे हैं, जनता के बीच में किशोरी लाल शर्मा और राहुल गांधी जी ने जो भरोसा दिया है उसके बारे में बता रहे हैं और गांधी परिवार की दुहाई भी दे रहे हैं ,


के एल शर्मा ने आज जामोंं और गौरीगंज ब्लॉक के हरकंदापुर , हरदों और गोरियाबाद में चुनाव प्रचार कर समर्थन मांगा, और कहा कि अमेठी परिवार से मिल रहे स्नेह से अभिभूत हूं. आप सभी से अनुरोध है कि आने वाले 20 मई को हाथ के पंजे का बटन दबाकर केन्द्र में गठबंधन की सरकार बनाने का काम करिए।

इसके बाद के. एल. शर्मा ने दक्खिनवारा पहुंच युवाओं, बुजुर्गों से मुलाकात की महिलाओं का अभिवादन किया और बच्चों को दुलारा, मीटिंग में बोलने से पहले के.एल.शर्मा जी सभी को अभिवादन करते हैं, और बार-बार इस बात को कहते हैं कि मुझे अच्छी तरीके से पता है कि मैं कोई नेता नहीं हूं ,मैं बहुत भाषण नहीं देता हूं मैं तो लोगों से व्यक्तिगत संवाद करने में यकीन रखता हूं ,यही मेरा तरीका है आप लोग मुझे विजई बनाइए मैं हमेशा काम किया है काम करूंगा ,इसके बाद जामों के हरगांव, पहुंच मीटिंग की, और लोगों से समर्थन की अपील की।


जामों में रवि तिवारी के घर पहुंचकर परिवार के सदस्य की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की,


आज किशोरी लाल शर्मा ने जामाें बाजार में जनसंपर्क किया, और ग्राम रेसी में जनसभा की, ग्राम सरमें में मीटिंग कर लोगों से गांधी परिवार के रिश्ते और अमेठी में किए कामों की दुहाई दी और जिताने की अपील की, के . एल.शर्मा जी ने कहा मेरा अमेठी से पिछले 40 साल का नाता है मैं हमेशा उस रिश्ते को निभाता रहूंगा, आपने जो मुझे प्यार और स्नेह अभी तक दिया है ,मुझे पर वह पूरा भरोसा है कि आगे भी इसी तरीके से 20 मई को आप हमें अपना आशीर्वाद और समर्थन देंगे और अमेठी का जो विकास कार्य रुक गया है उसको आगे बढ़ाने के लिए अपना हाथ हमारे हाथ से जोड़कर मजबूत करेंगे ।



 

देश में गठबंधन जीतेगा और सरकार भी बनाएगा : गहलोत



राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और अमेठी लोकसभा के वरिष्ठ कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल व लोगों में आक्रोश भरी खामोशी दिख रही है उससे यह निश्चित हो गया है कि गठबंधन जीतेगा और देश में सरकार बनाएगा l


गहलोत आज अमेठी ब्लॉक के गांव गंगोली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे l उन्होंने कहा कि भाजपा के नापाक मंसूबों से देश का लोकतंत्र व संविधान ख़तरे में है, जिसको देश वासियों ने भांप लिया है और वे बदलाव के मूड में हैं l


गहलोत ने अमेठी से अपने 42 साल पुराने नाते को याद करते हुए कहा कि मैं राजीव गांधी के पहले चुनाव में एक महीने यहां रहा हूं और लोगों में गांधी परिवार के प्रति प्यार और अपनत्व को नज़दीक से देखा है वही जज्बा आज लोगों में दिखाई दे रहा कि, यह चुनाव जनता ख़ुद लड़ रही है l


उन्होंने कहा कि अमेठी बहुत पिछड़ा और अविकसित क्षेत्र था जिसे गांधी परिवार ने समृद्ध व खुशहाल बनाते हुए इसकी पहचान देश दुनियां में बनायी है l


कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने 40 साल से समर्पित भाव से ज़मीन पर कार्य करने वाले व्यक्ति को टिकट देकर आम कार्यकर्ता सम्मान बढ़ाया है l


कांग्रेस न्याय पत्र को देश के भविष्य का रोड मैप बताते हुए कहा कि इसमें उल्लेखित गारंटिया, युवा, महिला, किसान, मज़दूर व कमजोर वर्ग को तो संबल देने वाली तो है ही, साथ ही विकास की नयी प्रतिबद्धता भी दिखाती है l उन्होंने अपने काल में शुरू की गई राजस्थान की चिरंजीवीं स्वास्थ्य योजना में 25 लाख के निःशुल्क इलाज, वृद्धावस्था पेंशन, शहरी नरेगा, गिग वर्कर्स का उल्लेख करते हुए बताया कि राजस्थान के इस लोक कल्याणकारी मॉडल को कांगेस ने न्याय पत्र में सम्मिलित किया है l


इस अवसर पूर्व राज्यमंत्री व अमेठी ब्लॉक प्रभारी रमेश बोराणा, प्रदेश सेवादल के अध्यक्ष व संयुक्त ब्लॉक प्रभारी हेमसिंह गहलोत, अमेठी ब्लॉक अध्यक्ष डा.देवमणि तिवारी, विधा सभा प्रभारी वीरेंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया l


अशोक गहलोत ने आज गंगौली, मधुपुर खदरी, बसायपुर, टिककिया में जनसभाएं व जनसंपर्क किया।

21 views0 comments

Comments


bottom of page