लखनऊ, 24 अप्रैल 2022 : राजधानी में कोरोनासंक्रमण बढ़ने लगा है।रविवार को लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज मेंदो छात्राओं कीरिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई।कालेज प्रशासन नेइसकी सूचना जिलाप्रशासन को दी।साथ ही 25 और 26 अप्रैल को कालेजबंद कर दियाहै। कोरोनासंक्रमण का पतालगाने के लिएप्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1,13,162 नमूनों की जांचकी गई जिसमेंकोविड के 213 नयेमरीज सामने आएहैं। नए मरीजोंकी संख्या बढऩेसे प्रदेश मेंअब कोरोना संक्रमणके सक्रिय मामलोंकी संख्या 1199 होगई है।
लखनऊ केजिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश नेबताया कि दोछात्राएं कोविड पाजिटिव मिलीहैं। इसलिए निर्धारितप्रोटोकाल के अनुसारकांटैक्ट ट्रेसिंग कराते हुएटेस्टिंग भी कराईजाएगी। स्कूल में सेनेटाइजेशनकी कार्यवाही कीजा रही है।जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अपीलकी है किशारीरिक दूरी कापालन करें। सार्वजनिकस्थानों, स्कूल बाजारों आदिमें निकलने सेपहले मास्क काप्रयोग अवश्य करें। यदिकिसी को कोविडसंक्रमण के लक्षणप्रतीत होते हैं, तो तत्काल अपनीटेस्टिंग कराए। इसके अलावाकोविड संबंधी अधिकजानकारी या समस्याके लिए इंट्रीग्रेटेडकोविड कंट्रोल एंडकमांडसेंटर की हेल्पलाइननंबर 0522-4523000 पर संपर्ककर सकते है।
बाराबंकी में कोरोनासंक्रमित दो मरीजोंकी मौत हुईहै। अपर मुख्यसचिव चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अमित मोहनप्रसाद ने बतायाकि बीते 24 घंटोंमें कोविड 133 मरीजकोरोना संक्रमण से ठीकभी हुए हैं।कोरोना के सर्वाधिक 98 नए मरीज गौतमबुद्ध नगर मेंमिले हैं। गाजियाबादमें 56, आगरा में 15, लखनऊ में 10 और मेरठमें आठ मरीजमिले हैं। कोरोनासे बचाव केलिए प्रदेश मेंटीकाकरण जारी है।रविवार को प्रदेशमें 1,50,181 लोगों को कोरोनाटीके लगाए गए।इन्हें मिलाकर प्रदेश मेंअब तक कोरोनाकी कुल 31,10,24,984 डोजलगाई जा चुकीहैं। इनमें से 17,03,94,690 लोगों को कोरोनाटीके की पहलीऔर 13,79,37,072 लोगों को दूसरीडोज लगाई गईहै। इसके अलावा 26,93,222 लोगों को सतर्कताडोज भी लगाईजा चुकी है।
लखनऊ में 10 संक्रमित : कोरोना के मामलोंमें स्थिरता नहींहै कभी ज्यादासंख्या में लोगसंक्रमित पाए जारहे हैं तोकभी कम। रविवारको 10 लोग कोरोनाकी चपेट मेंआए हैं। इसमेंछह पुरुष वचार महिला रोगीहै। जबकि शनिवारको 17 लोग संक्रमितपाए गए थे।सीएमओ मनोज अग्रवालने बताया किसबसे ज्यादा मामलेचिनहट, अलीगंज, रेडक्रास, सिल्वरजुबली और टुडियांगजमें पाए जारहे हैं।
आईएससी और आईसीएसईबोर्ड परीक्षाएं समयसे होंगी : लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज कीप्रिंसिपल आश्रिता दास नेबताया कि अभिभावकोंने दो छात्राओंके कोविड पाजिटिवहोने की जानकारीदी थी। हमनेंजिला प्रशासन कोतुरंत सूचित करदिया था। साथही दो दिनके लिए कालेजबंद कर दियाहै। स्कूल 27 अप्रैलको खुलेगा। नयाशेड्यूल सोमवार को जारीकिया जाएगा। उन्होंनेबताया कि आईएससीऔर आईसीएसई बोर्डपरीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम केअनुसार आयोजित की जाएंगी।इसमें किसी भीतरह का बदलावनहीं किया गयाहै। सभी छात्राओंको कोविड प्रोटोकालका पालन करनाअनिवार्य होगा।
Comments