लखनऊ, 7 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश में शुक्रवारको दिल्ली सेआईं आयकर विभागकी कई टीमोंने लधानी ग्रुपके ठिकानों परएकसाथ छापा माराहै। लधानी ग्रुपके प्रदेश मेंकोका कोला बाटलिंगके कई प्लांटके साथ हीनोएडा, गुरुग्राम तथा लखनऊमें रियल एस्टेटका कारोबार है।
आयकर विभागकी टीमों नेशुक्रवार को लखनऊ, उन्नाव,नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली व गुरुग्राममें लधानी ग्रुपके ठिकानों परछापेमारी की है।लखनऊ में सौरभलधानी तथा विवेकलधानी के स्वामित्ववाली वृंदावन बॉटलर्सप्राइवेट लिमिटेड के साथही इंदिरा नगरतथा गोमती नगरमें रियल इस्टेटऔर गोमतीनगर मेंरिवर साइड मालआदि पर छापेमारीकी जा रहीहै। दिल्ली कीआयकर की सफेदाबादमें वृंदावन बाटलर्सऔर आइनॉक्स मेंभी छानबीन मेंलगी है।
आगरा मेंकोठी नंबर नौमें छापा
आगरा मेंलाजपत कुंज मेंशुक्रवार सुबह आयकरविभाग की टीमने बी ब्लाकमें कोठी नंबरनौ में छापामारा। यह कोठीकोका कोला कंपनीके फ्रेंचाइजी, डिस्ट्रीब्यूटरऔर बॉटलर गुलाबचंद लधानी कीहै।
बरेली में बृंदावनबेवरेजेस पर छापेमारी
बरेली में बृंदावनबेवरेजेस पर दिल्लीआयकर विभाग कीटीम करीब 15 गाड़ियोंके काफिले केसाथ पहुंची है।टीम कंपनी केदस्तावेज खंगाल रही हैं।इस दौरान फैक्ट्रीके सभी गेटोंको बंद करादिया गया है।कर्मचारियों को फैक्ट्रीगेट के बाहरही रोका गयाहै। कर्मचारियों केअनुसार बरेली की कोकाकोला कंपनी केबाटलर्स प्रांगण में आयकरविभाग की पहलीबार आई है।दिल्ली से आईआयकर विभाग कीटीम में प्राइवेटवाहन शामिल हैं।टीम के साथस्थानीय पुलिस भी हैं।
उन्नाव में भीवृंदावन बाटलर्स प्लांट मेंछानबीन
उन्नाव के नवाबगंजके मकदूमपुर गांवमें वृंदावन बाटलर्सप्लांट में सर्वेके लिए केंद्रीयवस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) की टीमने शुक्रवार कोछापा मारा। टीमने मुख्य गेटको बंद करानेके साथ हीअंदर बाहर आनेजाने पर सभीपर रोक लगादी है। कर्मचारियोंके मोबाइल फोनभी जमा करालिये गये हैं।इस कंपनी मेंकोकाकोला ब्रांड का पानीव शीतल पेयतैयार होता है।आयकर विभाग कीटीम ने कंपनीके कंप्यूटर सिस्टमव अभिलेखों कोकब्जे में लेकरजांच शुरू कीहै। सर्वे कीपुष्टि कंपनी के अधिकारीनामदेव खत्री ने कीहै। उन्होंने बतायाकि सर्वे टीमप्लांट के मालिकडायरेक्टर विवेक लधानी केलखनऊ के गोमतीनगर आवास औरखुर्रमनगर के आफिसभी पहुंची हैं।वहां भी जांचचल रही है।
अयोध्या के अमृतबॉटलर्स पर भीछापा
रामनगरी अयोध्या मेंआयकर विभाग कीटीम ने अमृतबाटलर्स, चांदपुर पर छापामारा। इसके साथही मालिक केआवास रामनगर मेंभी छापा मारागया है।
Комментарии