google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

लखीमपुर कांड की पहली बरसी, राकेश टिकैत ने हिंसा में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि


लखीमपुर, 3 अक्टूबर 2022 : तिकुनिया में तीनअक्टूबर 2021 को कृषिकानून के विरोधआयोजित आंदोलन के दौरानभीषण हिंसा होगई थी। इसमेंचार किसानों औरएक पत्रकार समेतआठ लोगों कीमौत हो गईथी। इस घटनामें केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रटेनी के पुत्रआशीष मिश्र समेत 14 आरोपित जेल मेंबंद हैं। खीरीहिंसा की बरसीके कार्यक्रम मेंशामिल होने केलिए भाकियू नेताराकेश टिकैत भीसोमवार को तिकुनियापहुंच गए हैं।राकेश टिकट गुरुद्वाराकौड़ियाला घाट मेंआयोजित अखंड पाठऔर कीर्तन मेंशामिल हुए।

तिकुनिया में हुईहिंसा का सोमवारको एक वर्षपूरा हो गया।संयुक्त किसान मोर्चा केतत्वावधान में तिकुनियास्थित कौड़ियाला घाटगुरुद्वारा में खीरीहिंसा की बरसीमनाई जा रहीहै। इसमें गुरुद्वारेमें अखंड पाठका भी आयोजनकिया गया है।संयुक्त किसान मोर्चा कीओर से खीरीहिंसा में मारेगए चारों किसानोंके परिवारों कोसहायता के तौरपर दो-दोलाख रुपये केचेक भी वितरितकिए जाने हैं।

फिलहाल, बरसी कार्यक्रमशांतिपूर्ण ढंग सेनिपट रहा है।प्रशासन पूरे मामलेपर पैनी नजररखे हुए है।किसी भी तरहकी सभा औरभाषणबाजी पर रोकलगाई गई है।संयुक्त किसान मोर्चा कीओर से भीकिसी तरह काकोई धरना प्रदर्शनया फिर कोईसभा आदि करनेका कार्यक्रम जारीनहीं किया गयाहै। अखंड पाठकरके बरसी मनाईजा रही हैऔर दिवंगत किसानोंको श्रद्धांजलि दीगई।

2 views0 comments

Comments


bottom of page