दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई भाजपा में शामिल, यहां से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली, 19 जनवरी 2022 : दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा में उनके शामिल होने से उत्तजराखंड के किसी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ाने के रूप में भी देखा जा रहा है। बुधवार दोपहर को दिल्लीक में कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भाजपा का दामन थामा। उन्हेंज उत्त राखंड के मुख्य्मंत्री पुष्कवर सिंह धामी ने सदस्यिता दिलाई।