google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान नए CDS, बिपिन रावत के देहांत के बाद खाली था पद


नई दिल्ली, 28 सितंबर 2022 : केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंटजनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगलेचीफ ऑफ डिफेंसस्टाफ (सीडीएस) के रूपमें नियुक्त कियाहै। लेफ्टिनेंट जनरलअनिल चौहान सैन्यमामलों के विभागके सचिव केरूप में भीकार्य करेंगे। एकरक्षा अधिकारी नेबताया कि लेफ्टिनेंटजनरल अनिल चौहानके पूर्वी कमानके जनरल ऑफिसरकमांडिंग इन चीफरहने के दौरानपूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवादमें बड़ी कमीआई जिसके फलस्वरूपकई पूर्वोत्तर राज्योंमें सेना कीतैनाती में भीकमी आई।

उन्होंने बताया किबतौर डीजीएमओ वहऑपरेशन सनराइज के मुख्यशिल्पी थे जिसकेतहत भारतीय औरम्यांमार सेना नेदोनों देशों कीसीमाओं के पासउग्रवादियों के विरूद्धसमन्वित अभियान चलाया। अधिकारीके अनुसार चौहानबालाकोट में सर्जिकलस्ट्राइक की योजनासे भी जुड़ेथे। उन्होंने कहाकि पूर्वी कमानने उनके नेतृत्वमें भारत-चीनसीमा पर राष्ट्रीयहितों की रक्षाकरने में अपनासाहस दिखाया। लेफ्टिनेंटजनरल चौहान मूलरूप से उत्तराखंडके रहने वालेहैं।

लेफ्टिनेंट जनरल चौहान 1981 से 2021 तक सेनामें महत्‍वपूर्णपदों पर रहे।वह 40 साल कीशानदार सेवा केबाद सेना कीपूर्वी कमान केप्रमुख (जनरल ऑफिसरकमांडिंग इन चीफ) के पद से 31 मई 2021 को सेवानिवृतहुए थे। लेफ्टिनेंटजनरल चौहान केपूर्वी कमान केजनरल ऑफिसर कमांडिंगइन चीफ रहनेके दौरान पूर्वोत्तरक्षेत्र में उग्रवादमें बड़ी कमीआई थी। लेफ्टिनेंटजनरल चौहान कोउत्तम युद्ध सेवामेडल, परम विशिष्टसेवा मेडल, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्टसेवा मेडल सेसम्‍मानित कियाजा चुका है।

उल्‍लेखनीयहै कि जनरलबिपिन रावत केनिधन के बादसे यह पदखाली था। जलरलविपिन रावत कानिधन तमिलनाडु केकुन्नूर में 1 दिसंबर 2021 कोएक हेलिकॉप्टर क्रैशमें हो गयाथा। जनरल रावतदेश के पहलेचीफ ऑफ डिफेंसस्टाफ थे। इसहेलिकॉप्‍टर हादसेमें जनरल बिपिनरावत की पत्नीमधुलिका रावत समेतसेना के 14 कर्मियोंकी मौत होगई थी।

5 views0 comments

Yorumlar


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0