लखनऊ, 13 मई 2023 : मतगणना स्थल पर अलग-अलग झलकियां देखने को मिल रही है पार्टियों के समर्थक अपने-अपने जॉन से बाहर वोटों की गिनती का इंतजार कर रहे हैं वही प्रत्याशियों के परिजन भी सुबह से ही आस लगाए बैठे हैं।
बहुजन समाज पार्टी से जोन सात में लोहिया वार्ड- 86 विकास नगर सेक्टर तीन से पार्षद प्रत्याशी अनिल सोनी की पत्नी प्रीति और दो वर्ष की बेटी सूर्यांशी सुबह 6:30 बजे से ही मतगणना स्थल के बाहर बैठी हुई है।
प्रीति कहती है कि सुबह से अब तक कुछ खाया नहीं है। वही बेटी को बीच-बीच में बिस्किट और पानी समेत कुछ अन्य खाद्य पदार्थ दे रही हैं। हालांकि बीच बीच में बेटी गर्मी से परेशान होकर मचल भी रही है। तब रुमाल से मुंह पोछ कर उसे बहलाने की कोशिश कर रही हैं।
Comments