बरेली, 2 जून 2023 : बरेली से लव जेहाद का एक मामला सामने आया है. यहां मोहम्मद आलिम नाम के एक युवक ने आनंद बनकर एक हिंदू छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया, और फिर उस पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा।
उत्तर प्रदेश के बरेली से लव जेहाद का एक मामला सामने आया है. यहां मोहम्मद आलिम नाम के एक युवक ने आनंद बनकर एक हिंदू छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया. आरोपी हाथ में कलावा बांध और गले में रुद्राक्ष पहन कोचिंग जाता था. इसी कोचिंग में पीड़िता भी पड़ने आती थी. आरोपी ने पहले युवती से दोस्ती की फिर प्यार का नाटक कर उस के साथ शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए. युवती का जबरन गर्भपात भी कराया. और जब युवती को सच्चाई पता चली तो आरोपी उस पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा।
जिसके बाद युवती अपनी फरियाद लेकर देवरनिया थाना पुलिस के पास पहुंची. देवरनिया थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी मोहम्मद आलिम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आलिम के साथ ही उसके परिवार पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है, क्योंकि इस पूरे षडयंत्र में लगातार उसके परिवार के लोग उसका साथ दे रहे थे.
Comments