लखनऊ, 17 अप्रैल 2022 : लखनऊ शहर मेंओला और ऊबरकैब का उपयोगकरने वाले लोगोंको 18 अप्रैल सेदिक्कतों का सामनाकरना पड़ सकताहै। ओला औरऊबर कैब चालकोंके संगठन स्वतंत्रएप आधारित कैबव ड्राइवर्स एसोसिएशन (आइएसीडीए) ने सीएनजीव पेट्रोल कीकीमतों में होरही वृद्धि कोदेखते हुए किरायाबढ़ाने की मांगकी है।
एसोसिएशनने 18 अप्रैल सेहोने वाली हड़तालको लेकर अपनामांग पत्र आरटीओकार्यालय को सौंपदिया है। एसोसिएशनके अध्यक्ष आरकेपांडेय ने बतायाकि शहर मेंवर्ष 2014 में कैबसेवा की शुरुआतहुई थी। परिवहनविभाग ने 20 रुपएप्रति किमी. किरायातय किया था।उस समय सीएनजी 45 रूपये प्रति किलो कीथी। अब बढ़कर 80.80 रुपये हो गईहै। पेट्रोल औरडीजल की कीमतभी बढ़ रहीहै।
कैबचालक लगातार 20 रुपयेकी जगह 25 रुपयेप्रति किलोमीटर किरायादेने की मांगकर रहे हैं।एसोसिएशन ने सीएनजीकी बढ़ी कीमतको वापस करने, हर सवारी परकंपनी जो 25 प्रतिशतकमीशन ले रहीहै उसे कमकरने, किराए मेंसंशोधन प्राइवेट नंबर वालेवाहनों को बंदकरने की मांगको लेकर 18 कीमध्य रात्रि सेहड़ताल की घोषणाकी है। कैबचालक 19 को ईकोगार्डेन पर धरनाभी देंगे।
पुरानाटेम्पो काटते समय सिलेंडरके रिसाव सेआग : ट्रांसपोर्टनगर आरटीओकार्यालय परिसर में शनिवारको स्क्रैप पालिसीके तहत पुरानेवाहनों को काटतेसमय सिलेंडर सेगैस का रिसावहो गया। गैसका रिसाव होतेही आग लगगई। वाहन काटरहा कारीगर आगसे झुलस गया।हालांकि मौके परही आग परकाबू पा लियागया। घटना गेटनंबर तीन केपास हुई थी।इससे परिसर मेंखड़े वाहनों मेंभी आग लगसकती थी। कर्मचारीसंघ के अध्यक्षप्रकाश मालवीय और उपाध्यक्षपवन त्रिपाठी नेवाहन को काटतेसमय नियमों कापालन नहीं करनेका आरोप भीलगाया।
सड़कसुरक्षा सप्ताह 18 से : परिवहनविभाग 18 से 24 अप्रैल तकसड़क सुरक्षा सप्ताहमनाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकरसिंह 1090 चौराहा पर सड़कसुरक्षा सप्ताह की शुरुआतकरेंगे। लोगों को जागरूककरने के लिएबाइक रैली भीनिकाली जाएगी।
Commentaires