google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

लखनऊ, कानपुर और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का बढ़ा दायरा, शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्र


लखनऊ, 03 नवम्बर 2022 : लखनऊ व गौतमबुद्धनगरके बाद योगीसरकार ने कानपुरव वाराणसी मेंभी पुलिस कमिश्नरप्रणाली लागू तोकी थी, लेकिनइस प्रणाली केलिए केवल शहरीथानों को शामिलकिए जाने कानिर्णय व्यावहारिक साबित नहींहुआ। यही कारणहै कि अबलखनऊ, कानपुर ववाराणसी कमिश्नरेट में दोपुलिस जिलों कोसमाहित कर पुनर्गठितकिए जाने कानिर्णय किया गयाहै। कैबिनेट नेगुरुवार को पुलिसजिला लखनऊ नगरव लखनऊ ग्रामीण, कानपुर नगर वकानपुर आउटर तथावाराणसी नगर ववाराणसी ग्रामीण के विलयकी अनुमति प्रदानकर दी। इससंबंध में प्रस्तावितअधिसूचना निर्गत किए जानेकी भी मंजूरीदे दी।

अन्य जिलोंमें भी लागूकरने की तैयारी

कैबिनेट ने डीजीपीद्वारा तीनों पुलिस कमिश्नरेटमें प्रशासनिक विभाजनअमल में लाएजाने के प्रस्तावको भी मंजूरीदी है। इसकेअलावा पुलिस कमिश्नरेटलखनऊ, वाराणसी वकानपुर में वित्तीयअधिकारों के निर्वहनके लिए विभागाध्यक्षव कार्यालयाध्यक्ष घोषितकिए जाने तथासंबंधित शासनादेश वित्त वकार्मिक विभाग के परामर्शके बाद जारीकिए जाने केप्रस्ताव को भीअनुमोदित किया है।इस सुधार केबाद जल्द आगरा, प्रयागराज, मेरठ वगोरखपुर में भीपुलिस कमिश्नर प्रणालीलागू किए जानेकी चर्चाएं तेजहो गई हैं।सूत्रों का कहनाहै कि इसकेप्रस्ताव पर शासनस्तर पर गहनतासे विचार चलरहा है।

कई व्यावहारिकआ रही थींसमस्याएं

उल्लेखनीय है किलखनऊ में लखनऊग्रामीण, कानपुर में कानपुरआउटर तथा वाराणसीमें वाराणसी ग्रामीणक्षेत्र को अलगकर पुलिस कमिश्नरेटकी स्थापना कीगई थी। लेकिन, भौगोलिक आधार परअलग किए गएक्षेत्र के थानोंमें जिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय, अभियोजन व कारागारसे जुड़े कार्याेंमें कई व्यावहारिकसमस्याएं आ रहीथीं। एडीजी वआइजी रेंज केलिए यहां पर्यवेक्षणमें भी कठिनाईआ रही थीं।

विलय केनिर्णय के बादअब बढ़ गएथाने

डीजीपी ने 26 सितंबरको लखनऊ, कानपुरव वाराणसी पुलिसकमिश्नरेट में आरही इन्हीं व्यावहारिककठिनाइयों को लेकरगृह विभाग कोविस्तृत प्रस्ताव भेजा था।जिसमें पुलिस कमिश्नरेट बनानेके लिए इनजिलों से अलगकिए गए क्षेत्रका विलय किएजाने का प्रस्तावथा। विलय केनिर्णय के बादअब लखनऊ पुलिसकमिश्नरेट में 52 थानाक्षेत्र, कानपुरमें कुल 49 थानाक्षेत्रतथा वाराणसी में 30 थानाक्षेत्र होंगे।

मिलीं कार्यपालक मजिस्ट्रेटकी शक्तियां

लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुरनगर और वाराणसीके महानगरीय क्षेत्रोंके सभी सहायकपुलिस आयुक्तों, अपरपुलिस आयुक्तों, उपपुलिस आयुक्तों, अपरपुलिस आयुक्तों, संयुक्तपुलिस आयुक्तों औरपुलिस आयुक्तों कोकार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियांप्रदान किये जानेका निर्णय लियागया है।

ये थानेहुए थे पुलिसकमिश्नरेट से अलग

लखनऊ ग्रामीण : बख्शी का तालाब, इटौंजा, मलिहाबाद, माल वनिगोहां।

वाराणसी (ग्रामीण) : रोहनिया, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कापसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर व सिंधौरा।

कानपुर (आउटर) : महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, साढ़, सजेती, बिधनू।

8 views0 comments

Comments


bottom of page