google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

लखनऊ की 550 मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज


लखनऊ, 10 जून 2022 : टीले वाली मस्जिदमें जुमे कीनमाज दोपहर करीब 1:30 बजे संपन्न होते हीबड़ी तादाद मेंलोग चबूतरे परखड़े हो गए।वह धार्मिक नारेबाजीकरने लगे। इसमेंसे कुछ लोगोंने नूपुर शर्माकी गिरफ्तारी कीमांग भी की।लोगों को आक्रोशितहोते देख जेसीपीकानून व्यवस्था पीयूषमोर्डिया, डीसीपी सोमेन बर्मा, एसीपी आइपी सिंहसमेत अन्य अधिकारीमस्जिद के बाहरीगेट पर पहुंचे।गेट के बाहरही भारी पुलिसबल तैनात करदिया गया।

नमाज केबाद लोग जोलोग निकल रहेथे, पुलिस अधिकारीउन्हें समझाकर बाहर निकालतेहुए और घरोंके लिए रवानाकर रहे थे।इस बीच जिलाधिकारीसूर्यपाल गंगवार भी पहुंचे।उन्होंने भी लोगोंसे बातकर शांतिव्यवस्था बनाए रखनेके लिए कहा।करीब 2:15 बजे तकपूरा परिसर खालीहो गया। इसबार बीते जुमेकी नमाज सेकरीब चार गुनाअधिक लोग पहुंचेथे। नमाजी एकहजार से अधिकसंख्या में टीलेवाली मस्जिद परथे।

दरअसल, कानपुर मेंनई सड़क परबीते तीन जूनको जुमे कीनमाज के बादहुए बवाल केमद्देनजर पूरे प्रदेशमें अलर्ट जारीकर दिया गयाथा। इस कारणपुराने लखनऊ की 550 मस्जिदों में इसबार जुमे कीनमाज के मद्देनजरविशेष सतर्कता बरतनेके निर्देश जारीकिए गए थे।पुलिस कमिश्नर डीकेठाकुर के निर्देशपर एक हफ्तेसे एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा समेतअन्य अधिकारी लगातारअर्धसैनिक बल केसाथ पुराने लखनऊमें रोजाना फ्लैगमार्च कर लोगोंसे शांति व्यवस्थाबनाए रखने कीअपील कर रहेथे।

अधिकारी लगातार मौलानाओंके साथ बैठकरकर रहे थे।इंटरनेट मीडिया पर विवादितपोस्ट डालने वालोंपर कड़ी नजररखी जा रहीथी। पुराने लखनऊको सुरक्षा केलिहाज से 37 सेक्टरोंमें बांटा गयाथा। 61 संवेदनशील स्थल चिन्हितकिए गए थे।ड्रोन कैमरे सेनमाज की निगरानीकी जा रहीथी। जेसीपी कानूनव्यवस्था ने बतायाकि जुमे कीनमाज लखनऊ मेंसकुशल संपन्न हुई।समय से नमाजहुई और संपन्नहोने के लोगोंको घर भेजदिया गया। अधिकारीऔर पुलिस कर्मीलगातार मौलानाओं और लोगोंके संपर्क मेंथे। हंगामा करनेवाले कुछ लोगचिन्हित भी किएगए थे। उन्हेंसख्त चेतावनी दीगई थी किमाहौल बिगाड़ने कीजो भी कोशिशकरेगा उसके खिलाफकड़ी कार्रवाई कीजाएगी।
1 view0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0