google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

लखनऊ वालों को नए साल में IRCTC कराएगा अंडमान की यात्रा


लखनऊ, 30 सितंबर 2023 : भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) नए साल में लखनऊ वालों को अंडमान की सैर कराएगा। अंडमान की यात्रा के लिए आइआरसीटीसी ने पैकेज लांच कर दिया है। आइआरसीटीसी ने लखनऊ से विमान यात्रा वाले एक साथ तीन पैकेज लांच किये हैं। आइआरसीटीसी की अंडमान यात्रा छह रात और सात दिन की होगी।

इस यात्रा में हैवलाक, नार्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रोज आइलैंड, सेल्यूलर जेल, कोर्बिन कोव बीच, समुद्रिका संग्रहालय, सोगरिका एंपोरयियम जैसे मनोरम स्थल शामिल होंगे। वहीं कोलकाता में भी कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल की सैर आइआरसीटीसी कराएगा। आइआरसीटीसी की यह यात्रा लखनऊ से कोलकाता और फिर वहां से पोर्ट ब्लेयर तक विमान से होगी।

इसी रास्ते यात्रा लखनऊ आकर समाप्त होगी। पहली यात्रा 13 जनवरी को आरंभ होगी। वहीं दूसरी यात्रा 10 फरवरी को होगी। दो यात्रियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 58500 रुपये का शुल्क लगेगा। इस पैकेज में आइआरसीटीसी की ओर से जाने और आने का विमान का टिकट, होटल में ठहरने और वाहनों से स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था की जाएगी।

इस पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर की जा सकेगी। इसके अलावा गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय या फिर आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930911 और 8287930902 पर भी संपर्क किया जा सकता है। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज की बुकिंग शुरू हो गई है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पैकेज की बुकिंग करायी जा सकती है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page