लखनऊ, 14 जुलाई 2022 : लुलु माल के अंदर नमाज पढ़े जाने के मामले में गुरुवार को माल प्रबंधन ने बयान जारी कर दिए। माल के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने कहा कि माल प्रबंधन ने किसी भी धार्मिक गतिविधि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि हम सभी धार्मिक भावनाओं का आदर करते हैं। माल के लिए बनाए गए नियम के तहत, हम यहां किसी भी प्रकार की संगठित धार्मिक कार्य या प्रार्थना जैसी गतिविधियों की अनुमति नहीं देते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने अपने सभी कर्मचारियों और सुरक्षा टीम को यह सुनिश्चित करने के लिए सख्ती से प्रशिक्षित किया है कि माल परिसर में ऐसी गतिविधियां न हों। दो दिन पूर्व बुधवार को लुलु माल में नमाज पढ़ने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में माल के शापिंग एरिया में लोगों का एक समूह खुली जगह में नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहा है।
इस पर हिंदू संगठनों ने बयान जारी कर कहा था कि अगर माल में फिर से नमाज अदा की जाती है, तो वह 'हनुमान चालीसा' का पाठ करके इसका विरोध करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 10 जुलाई को लुलु माल का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए भी मौजूद थे।
यह है खासियत : अमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी, लुलु पर स्थित माल में भारत के कुछ सबसे बड़े ब्रांड हैं। इसमें मेगा लुलु हाइपरमार्केट और पारिवारिक मनोरंजन क्षेत्र फंटुरा सहित कई आकर्षण शामिल हैं। 2.2 मिलियन वर्ग फुट में फैले, लुलु मॉल में एक समर्पित शादी खरीदारी क्षेत्र भी होगा। इसमें 15 फाइन डाइनिंग रेस्तरां और कैफे भी हैं, और 25 ब्रांड आउटलेट्स के साथ एक विशाल फूड कोर्ट है, जिसमें 1,600 लोगों के बैठने की क्षमता है। इस लान्च के साथ, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अब देश में पांच माल हैं।
Comments