google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

माफिया अतीक के खिलाफ पूर्व विधायक हत्याकांड में आरोप तय, 3 को अगली सुनवाई


लखनऊ, 20 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश में योगीआदित्यनाथ सरकार के कार्यकालमें माफिया तथागैंगस्टर के खिलाफलम्बे पड़े मामलोंमें भी आरोपतय होने केसाथ सजा भीघोषित की जारही है।

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को दो मामलों में सजासुनाई गई है, जबकि भदोही केमाफिया विजय मिश्राके बाद अबअतीक अहमद कीबारी है। आगराजेल में बंदविजय मिश्रा कोतीन दिन पहलेही हत्या केमामले में दोषीसाबित किया गया।अब माफिया अतीकअहमद की मुश्किलें बढ़ गईहै।

प्रयागराज के माफियापूर्व सांसद अतीकअहमद को गुरुवारको सीबीआई स्पेशलएंटी करप्शन कोर्टने अतीक अहमदको राजू पालहत्याकांड में हत्यातथा आपराधिक साजिशके मामले मेंआरोप तय करदिया है। उत्तरप्रदेश के साथही अन्य जगहोंमें 97 केस झेलरहा माफिया अतीकअहमद इन दिनोंअहमदाबाद के साबरमतीजेल में बंदहै।

अतीक अहमदको बुधवार कोलखनऊ लाया गया।राजू पाल हत्याकांडमें आरोप परसुनवाई के मामलेमें अतीक अहमदको आज लखनऊजिला कारागार सेसीबीआई स्पेशल एंटी करप्शनकोर्ट में पेशकिया गया। प्रयागराजके फूलपुर सेसमाजवादी पार्टी से लोकसभाके सदस्य रहेअतीक अहमद केखिलाफ राजू पालकी हत्या तथाआपराधिक साजिश में आरोपतय किया गयाहै।

कोर्ट ने इसकेस में अगलीतारीख तीन नवंबरतय की है।माना जा रहाहै कि तीननवंबर को प्रयागराजके राजू पालहत्याकांड में अतीकअहमद को सजासुनाई जाएगी। इसकेस में अतीकअहमद के साथइलाहाबाद पश्चिमी से विधायकरहा उसका भाईअशरफ अहमद भीनामजद था। अशरफभी कई महीनेतक जेल मेंबंद था। अतीकअहमद के दोनोंबेटे भी अपहरणतथा अपहरण कीसाजिश में जेलमें बंद हैं।लंबे समय तकफरारी काटने केबाद दोनों बेटोंने बीते महीनेही लखनऊ मेंसरेंडर किया था।

बाहुबली अतीक केखिलाफ यूपी पुलिसलगातार कार्रवाई कर रहीहै। प्रयागराज केअलावा राजधानी लखनऊमें अतीक औरउनके करीबियों परएक के बादएक बड़ा एक्शनकिया जा रहाहै। लखनऊ मेंही अतीक कीकरोड़ों की संपत्तिको कुर्क कियाजा चुका है।इसके अलावा यूपीसमेत अन्य राज्योंमें भी संपत्तियोंका ब्यौरा जुटायाजा रहा है।

2 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0