लखनऊ, 25 मार्च 2023 : पुलिस विभाग का अगला मुखिया भी 1988 बैच का ही आइपीएस अधिकारी हो सकता है। वर्तमान में कार्यवाहक डीजीपी डा.डीएस चौहान 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और 31 मार्च को उनका सेवाकाल पूरा हो रहा है। नए डीजीपी के चयन के लिए प्रस्ताव तो तैयार हो चुका है पर उसे अब तक केंद्र सरकार को भेजा नहीं गया है।
ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि नए डीजीपी के चयन का प्रस्ताव कार्यवाहक डीजीपी की 31 मार्च को विदाई के बाद भी संघ लोकसेवा आयोग को भेजा जा सकता है। उनके सेवाविस्तार की संभावना कम है। हालांकि इसे लेकर अधिकारी अभी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। नए डीजीपी के चयन के लिए वर्तमान में छह माह से अधिक कार्यकाल शेष होने की दृष्टि से देखा जाए तो वरिष्ठता सूची में 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल का नाम सबसे ऊपर होगा।
इसके अलावा 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी आनन्द कुमार व विजय कुमार के बाद 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता व 1990 बैच की रेणुका मिश्रा, बीके मौर्य व एसएन साबत के नाम वरिष्ठता सूची में आगे होंगे। मुकुल गोयल, आनन्द कुमार व विजय कुमार का सेवाकाल वर्ष 2024 तक है।
हालांकि 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को सरकार ने उनके पद से हटा दिया था। जिसके उपरांत 12 मई, 2022 को डा.डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। राज्य सरकार ने उसके बाद स्थायी डीजीपी के चयन का प्रस्ताव संघ लोकसेवा आयोग को भेजा था, जिसे कुछ आपत्तियों के साथ वापस कर दिया गया था।
Comments