मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 43 जोड़ों का विवाह

पीलीभीत, 9 दिसंबर, 2022 : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द एवं विधायक पूरनपुर बाबूराम द्वारा विकासखण्ड सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये गये। विधायक बरखेडा की गरिमामयी उपस्थित में विकासखण्ड बरखेडा में 43 जोडों का विवाह सम्पन्न कराया गया। इसके साथ विधायक पूरनपुर की गरिमामयी उपस्थित में विकासखण्ड पूरनपुर में 56 नव युगलों का विवाह सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान में पूरनपुर ब्लाक प्रमुख आशुतोष दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश गंगवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी खंड विकास अधिकारी बरखेड़ा/पूरनपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार