मेरठ, 10 फरवरी 2022 : मेरठ में गुरुवार को सुबह सात से घने कोहरे के बीच मतदान शुरू हो गया है। धीरे-धीरे लोग बूथों पर पहुंचे। कुछ समय बाद कई बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। वहीं मेरठ जनपद में सुबह 11 बजे 17 फीसद मतदान हो चुका है। युवाओं को सेल्फी लेते देखा गया। कुछ स्थानों पर ईवीएम को लेकर दिक्कतें आईं जिन्हें बाद में ठीक कर दिया गया। जिले के 26.12 लाख से अधिक मतदाता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोट कर सात विधायकों का चुनाव करेंगे। मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गांव हाजीपुर में ईवीएम मशीन खराब होने से आधा घंटा देरी से हुआ मतदान।
भावनपुर में मस्जिद से किया ऐलान
मेरठ के भावनपुर थाने के लूबक्सर गांव में मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर के साइकिल को वोट देने के लिए अनाउंस कर दिया। इसकी शिकायत अन्य प्रत्याशियों ने पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गया है। उसकी धरपकड़ को टीम लगा दी गई। साथ ही भावनपुर थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार को विधानसभा चुनाव में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया था।
Comments