बहराइच के जल निगम कार्यालय में लगी भीषड़ आग

बहराइच, 7 मार्च 2023 : बहराइच के जल निगम कार्यालय में भीषड़ आग लग गई। मौके पर डीएम एसपी सहित जिले के आला अधिकारी व कई थानों की फोर्स पहुंच वहीं चार दमकल गाड़ियों समेत नगरपालिका के टैंकर आग बुझाने में जुट गए। दो घंटे से अधिक समय के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग से उठने वाले धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा है। इलाके में अफरातफरी का माहौल है।