पीलीभीत, 13 दिसंबर 2022 : नगर मजिस्ट्रेट डॉ राजेश कुमार द्वारा पीलीभीत महायोजना 2031 के प्रारूप पर आपत्ति और सुझाव मांगे गए थे जिसकी सुनवाई हेतु 13 से 17 दिसंबर की तिथि नियत की गई है। सुनवाई के पहला दिन 50 आपत्तियों को लगाया गया था जिसमें से 49 आपत्ति करता उपस्थित हुए और उनको सुना गया सुनवाई शासन द्वारा गठित 5 सदस्य कमेटी जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं के द्वारा किया जा रहा है इस समिति में संयुक्त नियोजक बरेली एक्शन पी डब्लू डी एक्सईएन जल निगम और नियत प्राधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comentarios