लखनऊ, 5 जून 2023 : कृष्णानगर इलाके में घर के बाहर बैठी वृद्धा कुसुम अवस्थी के जेवर शनिवार को टप्पेबाज ले उड़े। पहले टप्पेबाज का एक साथी उनके पास पहुंचा। वृद्धा के घर के पास बने मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की बात कहकर उन्हें बातों में फंसा लिया। इस बीच उसका एक अन्य साथी पहुंचा। उसने वृद्धा को लूट और हत्या का भय दिखाकर सोने की चेन, अंगूठी और कंगन उतरवा लिए।
पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुसुम ने बताया कि वह घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थीं। घर से सटा मंदिर है। शनिवार को एक व्यक्ति पहुंचा। उसने कहा कि पंडितजी नहीं हैं। मंदिर में माताजी प्रसाद चढ़ा दीजिए। बातों में उलझाकर वह बात करने लगा। इस बीच एक और बाइक सवार युवक आया।
उसने खुद को पुलिस कर्मी बताकर उस व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ देर पहले गली में एक महिला के जेवर लूटकर बदमाशों ने हत्या कर दी है। इसके बाद भी जेवर पहनकर चल रहे हो। लाओ सोने की चेन उतारो। उसने सोने की चेन उतार कर दे दी।
खुद को पुलिस कर्मी बताने वाले ने कागज में लपेटकर चेन उसे वापस कर दी। कुसुम ने बताया कि इसके बाद उसने उनकी चेन, अंगूठी, बाले और चूड़ियां उतरवा कर एक कागज की पुड़िया में लपेट कर दे दी। आंखों के सामने उसने हाथ फेरा और घर जाकर पुड़िया खोलने को कहा।
घर पहुंचकर पुड़िया खोली तो उसमें कंकड़ पत्थर मिले। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।
Comments