google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मायावती ने BJP और SP पर बोला हमला, कहा- BJP घोर जातिवादी, विपक्ष पूरी तरह विफल


लखनऊ, 20 सितंबर 2022 : बहुजन समाज पार्टीकी प्रमुख मायावतीने भाजपा औरसमाजवादी पार्टी पर एकसाथ हमला बोलाहै। बसपा सुप्रीमोंने भाजपा कोघोर जातिवादी, साम्प्रदायिकव जनहित-विरोधीपार्टी करार दिया।इतना ही नहींसमाजवादी पार्टी पर हमलावरहोते हुए उन्‍होंने कहा कियूपी की सेक्युलरशक्तियों ने सपाको वोट देकरप्रमुख विपक्षी पार्टी तोबनाया पर वोभाजपा के सामनेहर कदम परविफल साबित होरही है।

बसपा मायावतीने सुप्रीमों नेभाजपा और सपापर हमलावर होतेहुए कहा कि, 'भाजपा की घोरजातिवादी, साम्प्रदायिक व जनहित-विरोधी नीतियों आदिके विरुद्ध उत्तरप्रदेश की सेक्युलरशक्तियों ने सपाको वोट देकरयहां प्रमुख विपक्षीपार्टी तो बनादिया, किन्तु यहपार्टी भाजपा को कड़ीटक्कर देने मेंविफल साबित होतीहुई साफ दिखरही है, क्यों?

बसपा प्रमुखने कहा कि, 'यही कारण हैकि भाजपा सरकारको यूपी कीकरोड़ों जनता केहित व कल्याणके विरुद्ध पूरीतरह से निरंकुशव जनविरोधी सोचव कार्यशैली केसाथ काम करनेकी छूट मिलीहुई है। विधानसभा में भीभारी संख्या बलहोने के बावजूदसरकार के विरुद्धसपा काफी लाचारव कमजोर दिखतीहै, अति-चिन्तनीय'

इससे पूर्वमायावती ने कहाथा कि, 'यूपीविधानसभा मानसून सत्र सेपहले भाजपा कादावा कि प्रतिपक्षयहां बेरोजगार है, यह इनकी अहंकारीसोच व गैर-जिम्मेदाराना रवैये को उजागरकरता है। सरकारकी सोच जनहितव जनकल्याण केप्रति ईमानदारी एवंवफादारी साबित करने कीहोनी चाहिए, नकि प्रतिपक्ष केविरुद्ध द्वेषपूर्ण रवैये की।'

मायावती ने कहाथा कि, 'यूपीसरकार अगर प्रदेशके समुचित विकासव जनहित केप्रति चिन्तित वगंभीर होती तोउनका यह विपक्ष-विरोधी बयान नहींआता, बल्कि वेबताते कि जबर्दस्तमहंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, गड्डायुक्तसड़क, बदतर शिक्षा, स्वास्थ्य व कानूनव्यवस्था में नजरआने वाला सुधारकिया है वपलायन भी रोकाहै।'

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0