लखनऊ, 12 अक्टूबर 2022 : बहुजन समाज पार्टीकी प्रमुख मायावतीने भाजपा सरकारपर सूबे कोगड्ढा-मुक्त बनानेके दावे कोखोखला करार देतेहुए हमला बोला।मायावती ने कहाकि प्रदेश मेंसड़कें बदहाल हैं औरहर रोज लोगहादसों का शिकारहोकर अपनी जानगवां रहे हैं।
बसपा सुप्रीमोंमायावती ने ट्वीटकर कहा कि, 'नए एक्सप्रेसवे केलगातार धंसने-दरकने, लखनऊ-उन्नाव की भी 50 किमी सड़क में 982 गड्ढे जैसी पश्चिमीयूपी व पूर्वांचलअर्थात् अधिकांश यहां यूपीमें बदहाल सड़केंव उस कारणजनजीवन त्रस्त होने वजानलेवा दुर्घटनाओं आदि कीखबरें सर्वत्र चर्चाओंमें है, जोसरकारी दावों की पोलखोलता है।'
मायावती ने कहाकि, 'जबकि यहांयूपी में दूसरीबार भाजपा कीसरकार बनने केबाद से भीप्रदेश को गड्ढा-मुक्त करने केवादे व दावेहर मंत्री वनेताओं द्वारा लगभग हररोज ही किएजाते हैं, लेकिनइनकेअन्य दावों की तरहही सूबे कोगड्ढा-मुक्त नहींबना पाना लोगोंको अब काफीविचलित कर रहाहै।'
किन्तु इसके बावजूदभी इनके जलेपर नमक छिड़कनेके लिए केन्द्रव राज्य मेंदोनों सरकारें यूपीमें अमेरिका जैसीसड़क बनाने जैसाहसीन सपना दिखानेमें नहीं हिचकरही हैं। साथही, गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व पिछड़ेपनआदि से त्रस्तव विकास कीभूखी जनता चुपहै कि आगेक्या होगा?
Comments