google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

मायावती ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, बोलीं- रोशन किया भारत का नाम


लखनऊ, 6 दिसंबर 2022 : पूर्व मुख्यमंत्री और बसपाप्रमुख मायावती ने आजबीआर अंबेडकर कोउनकी पुण्यतिथि परपुष्पांजलि अर्पित की। इसमौके पर उन्‍होंने पार्टी केसंस्थापक कांशीराम को भीश्रद्धांजलि दी। बाबासाहेब अम्बेडकर कोयाद करते हुएमायावती ने कहाकि उन्‍होंनेभारत को बेहतरीनसंविधान देकर देश-दुनिया में नामरौशन किया।

बसपा प्रमुखमायावती ने ट्वीटकर कहा किदेश को पूर्णजनहितैषी, कल्याणकारी व समतामूलकसंविधान देकर धन्यकरने वाले परमपूज्यबाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकेपरिनिर्वाण दिवस परशत्-शत् नमन।उन्होंने हर मामलेमें बेहतरीन संविधानदेकर भारत कानाम देश-दुनियामें जो रौशनकिया है वहअनमोल। देश उनकासदा आभारी।

मायावती ने कहाकि देश कीसरकारें काश उससंविधान के पवित्रउसूलों के तहतकार्य करती तोयहां करोड़ों गरीबव मेहनतकशों कोकाफी मुसीबतों सेकुछ मुक्ति मिलगई होती। संविधानके आदर्श कोजमीनी हकीकत मेंबदलकर लोगों केअच्छे दिन लानेकी जिम्मेदारी मेंविमुखता व विफलतादुखद, चिन्तनीय।

बाबा साहेबडा. अम्बेडकर कानाम आते हीसंवैधानिक हक केतहत लोगों केहित, कल्याण, उनकेजान-माल-मजहबकी सुरक्षा तथाआत्म-सम्मान वस्वाभिमान के साथजीने की गारंटीकी याद आतीहै। अतः रोजी-रोटी, न्याय, सुख-शान्ति व समृद्धिसे वंचित लोगोंकी सही चिन्ताही उन्हें सच्चीश्रद्धांजलि।

4 views0 comments

Kommentare


bottom of page