google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

मायावती देश के गरीब तथा निम्न परिवारों की हालत पर बेहद चिंतित, सरकार पर तंज


लखनऊ, 1 अक्टूबर 2022 : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) देश के सभीगरीब तथा निम्नआय वर्ग वालेपरिवारों की हालतपर बेहद चिंतितहैं। बसपा मुखियाने शनिवार कोदो ट्वीट सेदेश के उद्योगपतियोंकी निजी पूंजीमें अभूतपूर्व वृद्धिहोने के साथमहंगाई तथा गरीबीबढऩे पर गहरीचिंता जताई है।

उत्तर प्रदेश मेंचार बार मुख्यमंत्रीका पद संभालचुकीं मायावती नेकेन्द्र सरकार पर शनिवारको बड़ा हमलाबोला है। सोशलमीडिया पर बेहदएक्टिव हो चुकींमायावती ने आजट्वीट किया औरकहा कि आजकलसरकारी कृपादृष्टि के कारणभारत के उद्योगपतियोंकी निजी पूंजीमें अभूतपूर्व वृद्धिहोने से अबविश्व के धन्नासेठोंमें उनकी गिनतीहै।

130 करोड़ गरीब वनिम्न आय परिवार

इसके बीचमें बड़ा विरोधाभासभी है, देशमें करीब 130 करोड़गरीब व निम्नआय परिवारों केजीवन में थोड़ाभी सुधार नहींहोना अति-चिन्ताकी बात। उन्होंनेकहा कि तीनवर्ग में बेहदगहरी हो चुकीखाई को सरकारकैसे पाटेगी यहगहरी चिंता काविषय है।

भारतीय रुपये केमूल्य में अनवरतगिरावट चुभने वाला संवेदनशीलमुद्दा

मायावती ने कहाकि इसके साथही साथ भारतीयरुपये के मूल्यमें अनवरत गिरावटचुभने वाला संवेदनशीलमुद्दा है। देशके विदेशी मुद्राभण्डार में भीलगातार कमी कीखबरें अब लोगोंको विचलित करनेलगी हैं। ऐसेमें भारतीय अर्थव्यवस्थाको संभालने मेंयहां के उद्योगपतियोंव धन्नासेठों कीभूमिका क्या है, देश जानने कोइच्छुक।

हमला राजनीतिकपरिवेश पर भी

मायावती इन दिनोंलगातार ट्वीट से केन्द्रके साथ हीउत्तर प्रदेश कीयोगी आदित्यनाथ सरकारपर भी समय-समय परहमला बोलती रहतीहैं। सामाजिक सारोकारके साथ हीसाथ उनका हमलाराजनीतिक परिवेश पर भीहोता है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page