मिलिए अखिलेश के जबरा फैन से, जिसने सीने पर गुदवा लिया टैटू, लखनऊ बुलवा किया सम्मानित

संभल, 1 सितंबर 2022 : हर कोई अपने ईष्ट का दीवाना होता है। लेकिन, सम्भल का एक युवक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दीवाना है। ये युवक है हरवीर यादव, जिसने अखिलेश यादव का टैटू अपने सीने पर बनवाया है।
अखिलेश यादव को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मंगलवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर उसे बुलाया और टैटू को देखते हुए उसे सम्मानित किया। उसके साथ में फोटो भी खिंचाई। जिसे अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया है। फोटो को ट्वीट भी किया है।
सम्भल जनपद के पवांसा ब्लॉक के अंतर्गत निरयावली गांव निवासी सपा युवा नेता हरवीर यादव पुत्र प्रताप सिंह यादव ने कुछ महीने पहले कैला देवी मंदिर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने वाले स्थान पर गंगा जल छिड़क दिया था। इस मामले में कार्रवाई होने के बाद हरवीर यादव चर्चा में आए थे।
अब हरवीर अपने सीने में अखिलेश यादव का टैटू गोदवाकर चर्चा में आए हैं। सीने पर टैटू गोदवाने की जानकारी मिलते ही अखिलेश यादव ने हरवीर को मंगलवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर बुला लिया।
जहां उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बुधवार को अपने अखिलेश यादव ने हरवीर यादव के सीने पर बने टैटू के साथ अपना फोटो ट्वीट किया है। फेसबुक पर भी फोटो अपलोड किया है। इसके साथ ही दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है- हमें नाज है अपने समर्पित कार्यकर्ताओं पर।