लखनऊ, 16 दिसम्बर 2022 : आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष कालेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी मेडिकल कालेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए कि उनके यहां प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के जो भी पद खाली हैं, उन्हें प्राथमिकता पर भरें।
शिक्षकों की कमी के कारण नए शैक्षिक सत्र में पढ़ाई में किसी भी तरह का व्यवधान न पड़े। आजमगढ़ के होम्योपैथिक कालेज व मुरादाबाद के आयुर्वेदिक कालेज के प्राचार्य बैठक में शामिल नहीं हुए। ऐसे में मंत्री ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए इन दोनों प्राचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा है। योजना भवन के सभागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के प्राचार्यों से आनलाइन जुड़े आयुष मंत्री ने दो टूक कहा कि जिन मेडिकल कालेजों में निर्माण कार्य चल रहा है, वहां गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।
शिक्षकों व कर्मियों की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक कर प्रमोशन के लंबित मामलों को जल्द निस्तारित किया जाए। उन्होंने पत्रावली के निस्तारण में देरी नहीं होनी चाहिए। कालेजों के कैंपस में साफ-सफाई के साथ-साथ उसे हरा-भरा रखने के लिए पौधे जरूर लगाए जाएं। उन्होंने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सेमिनार आयोजित कर लोगों को आयुष के प्रति जागरूक करें और कैंप लगाकर लोगों का उपचार करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव, आयुष आराधना शुक्ला ने कहा कि बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा।
Comments