google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय का मंत्री धर्मपाल मने किया औचक निरीक्षण


लखनऊ, 9 जून 2022 : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपालसिंह ने इंदिरा भवन स्थितअल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय काऔचक निरीक्षण किया।बिना सूचना केअनुपस्थित कर्मचारियों पर नाराजगीजताते हुए दोदिन में स्पष्टीकरणमांगा है। उन्होंनेसबको समय परकार्यालय आने कीहिदायत दी। कार्यालयमें स्वच्छता काविशेष ध्यान रखनेव पत्रावलियों केउचित रख-रखावके निर्देश दिए।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रीने कहा किसरकार निष्पक्षता सेकार्य कर रहीहै, यह विभागके कार्यों मेंभी दिखाई देनाचाहिए। उन्होंने कहा किसभी कर्मचारी अपनीकार्य पद्धति मेंबदलाव लाएं। सेवानिवृत्तिके बाद भीदेयकों का भुगतानसमय से नहोने और इनसेसंबंधित कर्मचारियों की पत्रावलियांगुम होने कीशिकायतों को गंभीरतासे लेते हुएउनका निराकरण करानेके निर्देश दिए।

निरीक्षण के समयराज्य अल्पसंख्यक आयोगके अध्यक्ष अशफाकसैफी, सदस्य हैदरअब्बास चांद, रूमाना सिद्दीकी, सरदार परविन्दर सिंह, अल्पसंख्यक आयोग केसचिव शकील अहमदसिद्दीकी, अल्पसंख्यक कल्याण विभागके संयुक्त सचिवआरपी सिंह वएसएन पाण्डेय उपस्थितथे।

मंत्री धर्मपाल सिंहने ट्वीट करबताया कि,'निदेशालयके प्रत्येक कक्षका निरीक्षण कियाव उपस्थिति पंजिकाका अवलोकन करनेपर बिना सूचनाके अनुपस्थित कार्मिकोंसे दो दिनोंके अंदर स्पष्टीकरणप्राप्त करने केनिर्देश दिए। जनहितका कोई प्रकरणलंबित नहीं रहनाचाहिए अन्यथा संबंधितकी जवाबदेही तयकर कड़ी कार्यवाहीकी जायेगी।'

उन्‍होंनेकहा कि सभीकर्मचारी अपनी कार्यपद्धति में परिवर्तनलाये व समयका सम्मान करेंतथा जनसमस्याओं केनिस्तारण में संवेदनशीलतातथा तत्परता परध्यान दें। इसअवसर पर निदेशालयके अधिकारियों वकर्मचारियों से संवादस्थापित करते हुएउनकी समस्याओं कोगम्भीरतापूर्वक सुना औरनिराकरण का आश्वासनदिया।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page