पीलीभीत, 27 मार्च 2023 : पशुपालन विभाग की पशुपालको को समर्पित मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का शुभारंभ विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्ता नंद एवं मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में एन आई सी कार्यालय कलेक्ट्रेट पीलीभीत में हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
आज ही मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में 520 मोबाइल वेटेरिनरी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया तदोपरांत जनपद स्तर पर वाहनों का शुभारंभ हुआ। यह मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट की सेवाएं उन गरीब पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी जो दूर दराज गांवों में निवास करते है और पशुचिकित्सालय की सेवा नही प्राप्त कर पा रहे थे। इस सेवा को प्राप्त करने के लिए 1962 टोल फ्री नम्बर पर पशुपालन को डायल करना होगा जिसे काल एग्जीक्यूटिव नोट कर पशुचिकित्सक से पशुपालक की वार्ता कराएगा और पशु की बीमारी का गंभीरता के अनुसार टेलीमेडिसिन या मोबाइल सर्विस उपलब्ध कराएगा। वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा है।
इसलिए पशुपालक को सेवा मिलने के संभावित समय की जानकारी भी मिल जाएगी। प्रारम्भ में सेवाएं सिड्यूल रूट पर दी जाएगी। व्यापक प्रचार प्रसार के बाद इमरजेंसी सेवाओ में वाहनों को लगा दिया जाएगा। इस सेवाओ को प्राप्त करने के लिए पशुपालक को विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित मात्र रजिस्ट्रेशन फीस ही अदा करनी होगी। कोई अतिरिक्त चार्ज नही लिया जाएगा। एक वाहन में एक चिकित्सक, एक मल्टी टास्क पर्सनल तथा एक ड्राईवर कम अटेंडेंट रखा गया है।इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, स्टॉप सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments