google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

मोरबी हादसे में मैनेजर सहित 9 लोग गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में केस दर्ज


मोरबी, 31 अक्टूबर 2022 : गुजरात के मोरबीजिले में मच्छूनदी पर केबलपुल गिरने केमामले में सोमवारको 9 लोगों कोगिरफ्तार किया गयाहै। रविवार कोहुए केबल ब्रिजहादसे में अबतक 134 लोगों की मौतहो चुकी है।राजकोट रेंज केपुलिस महानिरीक्षक नेबताया कि घटनाके संबंध मेंहमने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तारकिया है औरआगे की जांचजारी है।

मैनेजर, क्लर्क सहित 9 लोग गिरफ्तार

राजकोट रेंज केपुलिस महानिरीक्षक अशोकयादव ने कहाकि हमने IPC कीविभिन्न धाराओं के तहतप्राथमिकी दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तारकिया है। गिरफ्तारलोगों में ओरेवाकंपनी के मैनेजरऔर टिकट क्लर्कशामिल हैं। उन्होंनेकहा कि हमनेइस मामले मेंओरेवा कंपनी केदो मैनेजर, दोटिकट क्लर्क, दोकान्ट्रैक्टर और तीनसुरक्षा गार्ड को गिरफ्तारकिया है।

घटना कीजांच के लिए SIT गठित

अशोक कुमारने कहा किघटना से संबंधितहमें जैसे हीऔर सबूत मिलेंगेहम आरोपी कोगिरफ्तार करेंगे। उन्होंने कहाकि इस मामलेकी जांच करनेके लिए हमनेएक स्पेशल जांचदल (SIT) का गठनकिया है। उन्होंनेकहा कि घटनाकी आगे जांचजारी है।

पुल केरखरखाव करने वालीएजेंसी के खिलाफमामला दर्ज

बता देंकि इस पुलके रखरखाव औरसंचालन का कामदेखने वाली एजेंसियोंके खिलाफ खिलाफसख्त धाराओं केतहत मामला दर्जकिया गया है, जो रविवार कोगिर गया था।पुलिस ने केबलपुल के रखरखावऔर संचालन काकाम देखने वालीएजेंसियों के खिलाफगैर इरादतन हत्याके आरोप मेंप्राथमिकी दर्ज कीहै। उन्होंने कहाकि एजेंसी केखिलाफ IPC की धारा 304 और 308 के तहतएजेंसी के खिलाफमामला दर्ज कियागया है।

पिछले आठ महीनेसे उपयोग मेंनहीं था पुल

जानकारी के अनुसार, ‘बी’डिवीजन के पुलिसनिरीक्षक प्रकाश देकीवाडिया द्वारादर्ज प्राथमिकी मेंकहा गया हैकि मोरबी शहरमें मच्छू नदीपर बना पुललगभग आठ महीनेसे उपयोग मेंनहीं था, क्योंकिस्थानीय प्रशासन ने इसकेरखरखाव के लिएएक ‘निजी एजेंसी’को काम सौंपाथा।

25 views0 comments

Comments


bottom of page