राज्यमंत्री ने ओडीओपी लाभार्थियों को वितरित किया टूलकिट
- chandrapratapsingh
- Mar 19, 2023
- 1 min read

पीलीभीत, 18 मार्च 2023 : राज्य सरकार द्वारा जन संचालित ओडीओपी योजना के अन्तर्गत आज राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी संजय सिंह गंगवार द्वारा गोमती सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को ओडीओपी टूलकिट वितरित की गई। इस अवसर पर मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में सभी को सम्बोधित करते हुये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कहा कि आप अपने साथ साथ दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करायें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि विकास से जुडे़ सभी कार्यो की चर्चा की गई एवं यह भी बताया कि जनपद में पिछले कुछ समय में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं उनको आगे बढ़ाने के सभी अधिकारी व लोगों कंधे से कंध मिलकर आगे बढ़ रहे जिससे कि उनकों धरातल पर उतारा जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments