google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

राज्यमंत्री ने बाढ़ क्षेत्रों का लिया जायजा, अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के निर्देश

Updated: Oct 19, 2022


पीलीभीत, 12 अक्टूबर 2022 : राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ.प्र शासन संजय सिंह गंगवार ने जनपद के विकासखण्ड ललौरीखेड के बाढ़ग्रस्त ग्राम पिपरावाले, हरचुईया, मीरपुर, प्यास, निजामडांडी, करईया, नवादा दौरा कर अत्याधिक बारिश/बाढ़ से किसानों की फसल को हुई क्षति को देखा गया और वही देवहा नदी और अप्सरा नदी के द्वारा किये गये भू-कटान का जायजा लिया गया।



उन्होंने जल प्लावित वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत की और फसलों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। मंत्री द्वारा प्रभावित ग्रामीणों एवं उनके परिजनों से मिलकर प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की भरपाई कराने का आश्वासन दिया गया। मंत्री द्वारा उपस्थित अधिकारियों/लेखपाल को तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि व अन्य सहायता दिलाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ मंत्री नदी कटान के दौरान घायल ग्रामीण वीरपाल के घर पहुंचकर हालचाल जाना और उन्हें हर समभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इससे पूर्व मंत्री नगर निवासी कमल भल्ला के आवास पर उनकी पूज्य माता जी निधन पर शोक सतप्त परिवास से मिलकर संवेदन व्यक्त की। ग्राम गुटैहा में द्वारिका प्रसाद की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी, लेखपाल सहित अन्य अधिकारीगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - रमेश कुमार



1 view0 comments
bottom of page