बिजनौर, 23 जुलाई 2023 : सांसद लिखी थार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहे व्यक्ति की गर्भवती पत्नी और दो वर्ष के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति और उसका सात साल का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाली गाड़ी को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और चालक को पुलिस को सौंप दिया।
लोगों ने बताया कि जिस वक्त गाड़ी पकड़ी गई उसमें सांसद लिखा था लेकिन थाने में मौजूद गाड़ी में कहीं सांसद लिखा नजर नहीं आया। गाड़ी में सवार लोग कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। फिरोज पत्नी शमीना, दो साल के बेटे आमिर और सात महीने के बेटे अदनान के साथ जा रहा था। बिजनौर-नजीबाबाद हाईवे पर पीछे से आई थार गाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसे में शमीना और आमिर की मौत हो गई। फिरोज ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस के मुताबिक थार मुजफ्फरनगर के इकराज के नाम पंजीकृत है, जिसे हापुड़ अरुण कुमार चला रहा था। ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाली थार गाड़ी का वीडियो भी बनाया था। जिसमें थार के आगे वाले शीशे पर बाईं ओर सफेद पेंट से सांसद लिखा था।
Comments