google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मुख्तार के बेटे अब्बास की संपत्ति होगी कुर्क, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किए आदेश


लखनऊ, 17 अक्टूबर 2022 : वर्ष 2012 में लखनऊसे जारी शस्त्रका लाइसेंस बगैरसूचना दिए नईदिल्ली के पतेपर स्थानांतरित करानेके मामले मेंअदालत ने लगातारगैरहाजिर चल रहेअभियुक्त अब्बास अंसारी कीसंपत्ति कुर्क करने काआदेश जारी कियाहै। एमपी-एमएलएकोर्ट के विशेषएसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तवने सीआरपीसी कीधारा 83 के तहतयह आदेश थानामहानगर की अर्जीपर संज्ञान लेतेहुए दिया है।अभियुक्त अब्बास अंसारी मऊसे विधायक हैंव पूर्व विधायकमुख्तार अंसारी के पुत्रहैं। मामले कीअगली सुनवाई 17 नवंबरको होगी।

पहले जारीकिया था गिरफ्तारीवारंट

बीती 11 अगस्त कोविशेष अदालत नेइस मामले मेंअभियुक्त अब्बास अंसारी केविरुद्ध कुर्की की कार्यवाहीसे पहले कीनोटिस जारी करनेका आदेश दियाथा। इससे पहलेगिरफ्तारी वारंट जारी कियाथा। अदालत मेंथाना महानगर कीओर से अभियुक्तकी सम्पति कुर्ककरने की दीगई अर्जी परसहायक अभियोजन अधिकारीसोनू सिंह राठौरने बहस की।

गिरफ्तारी के लिएदी गई थीदबिश

उनका कहनाथा कि अभियुक्तको गिरफ्तार करनेके लिए राज्यव राज्य सेबाहर भी दबिशदी गई। उसकेसभी ज्ञात वसंभाव्य ठिकानों पर दबिशके बावजूद उसकापता नहीं चलाहै। ऐसा प्रतीतहोता है किअभियुक्त खुद कोअदालत के समक्षप्रस्तुत करने सेजानबूझकर छिप रहाहै। इस मामलेमें उसके खिलाफएक मुकदमा भीदर्ज किया गयाहै। लिहाजा अभियुक्तके विरुद्ध सीआरपीसीकी धारा 83 केतहत कार्यवाही अग्रसारितकी जाए।

यह हैपूरा मामला

12 अक्टूबर, 2019 को इसमामले की रिपोर्टतत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोककुमार सिंह नेथाना महानगर मेंदर्ज कराई थी।वर्ष 2012 में लखनऊके जिलाधिकारी नेअब्बास अंसारी के नामडीबीबीएल गन कालाइसेंस जारी कियाथा। अब्बास अंसारीने इस लाइसेंसको नई दिल्लीके पते परस्थानांतरित करा लियालेकिन इसकी पूर्वसूचना थाना महानगरको नहीं दी।जिसकी वजह सेएक ही शस्त्रदो राज्यों मेंअलग अलग लाइसेंसव यूआइडी परएक साथ अंकितहुआ। अब्बास कायह कृत्य धोखाधड़ीतथा शस्त्र काअवैधानिक प्रयोग करने कीमंशा को प्रदर्शितकरता है। साथही दिल्ली मेंगन के एकलाइसेंस पर अन्यशस्त्र भी अनाधिकृतरुप से खरीदाजाना प्रतीत होताहै।

यह हुआथा बरामद

विवेचना के दौरानपुलिस ने दोराइफल, तीन 12 बोर कागन, एक रिवाल्वरव एक पिस्टलके साथ हीविभिन्न बोर केचार हजार 431 कारतूसव मैगजीन आदिबरामद किए। 24 दिसंबर, 2020 को इस मामलेमें अभियुक्त अब्बासअंसारी के खिलाफधोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयारकरने, शस्त्र अधिनयिमकी तहत आरोपपत्रदाखिल किया गया।

0 views0 comments

Comments


bottom of page