लखनऊ, 2 अक्टूबर 2022 : माफियामुख्तार अंसारी को पंजाबमें एम्बुलेंस उपलब्धकराने के मामलेमें उनकी करीबीमऊ की डाक्टरअलका राय केखिलाफ भी बड़ीकार्रवाई की गईहै। डा अलकाराय पर गैंगस्टरतालीम करने केसाथ ही मऊमें 2.5 करोड़ का अस्पतालकुर्क किया गयाहै।
माफिया मुख्तार अंसारीको जेल सेआने-जाने केदौरान एम्बुलेंस उपलब्धकराने वाली मऊकी डाक्टर डॉ. अलका राय केहॉस्पिटल श्याम संजीवनी कोबाराबंकी पुलिस ने गैंगस्टरएक्ट के तहतकार्रवाई कर कुर्ककिया है। इसअस्पताल के नामसे ही मुख्तारअंसारी के उपयोगमें लाने वालीएम्बुलेंस थी। इसीको माडीफाई कराकरमुख्तार पूरे प्रदेशऔर देश मेंचलता था।
रोपड़ जेल मेंभी रहने केदौरान इस एंबुलेंसका इस्तेमाल
मुख्तार अंसारी केपंजाब में रोपड़जेल में भीरहने के दौरानइस एंबुलेंस काइस्तेमाल हुआ था, जो बाराबंकी सेरजिस्टर्ड थे। मामलासामने आने केबाद अलका रायऔर उनके अस्पतालके एक डॉक्टरको जेल भीजाना पड़ा था।अब अलका रायपर गैंगस्टर एक्टके तहत अस्पतालको कुर्क कियाहै। इस संपत्तिकी कुल कीमतदो करोड़ 50 लाखरुपये बताई जारही है। अभीडाक्टर अलका रायऔर उनके साथीडाक्टर एसएन रायजमानत पर हैं।
दो वर्षसे कार्रवाई
डाक्टर अलका रायपर अपने अस्पतालके लेटर पैडपर एम्बुलेंस देनेके मामले मेंदो वर्ष सेकार्रवाई चल रहीहै।मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंसकी पड़ताल केदौरान पता चलाकि वह एम्बुलेंसबाराबंकी से डा. अलका राय केनाम पर लीगई है जिसमेंकि और अधिकगहराई पर छानबीनकरने पर पताचला कि यहमऊ जिले कीश्याम संजीवनी हास्पिटलको संचालित करनेवाली डाक्टर अलकाराय की एम्बुलेंसहै। इस मामलेमें मुख्तार अंसारीसमेत आधा दर्जनसे ऊपर लोगजेल गए थे।
Comments