पटना, 15 अक्टूबर 2022 : समाजवादी पार्टी (सपा) केसंस्थापक व उत्तरप्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादवसे राष्ट्रीय जनतादल (राजद) सुप्रीमोलालू प्रसाद यादवके परिवार सेगहरा लगाव है।मुलायम के निधनपर लालू केसाथ पूरे परिवारने शोक जाहिरकिया था। तेजस्वीयादव और तेजप्रतापयादव तो यूपीमें मुलायम सिंहके श्राद्धकर्म मेंशामिल होने भीगए थे। बिहारके वन एवंपर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादवने पिछले दिनोंघोषणा की थीकि राजद कार्यालयमें मुलायम सिंहयादव की तस्वीरलगाई जाएगी। शनिवारको तेजप्रताप नेसमाजवादी पार्टी के संस्थापककी तस्वीर आरजेडीकार्यालय में लगाई।ट्विटर पर एकवीडियो जारी करतेहुए उन्होंने इमोशनलमैसेज भी लिखा।
मुलायम का बिहारसे गहरा लगाव
तेजप्रताप यादव नेबीते बुधवार कोही घोषणा कीथी कि राजदकार्यालय में मुलायमसिंह यादव कीतस्वीर लगाई जाएगी।उन्होंने कहा थाकि मुलायम सिंहयादव धरती पुत्रथे। उन्होंने उम्रभर समाज केदबे-कुचले लोगोंके उत्थान काप्रयास किया। बिहार सेउनका गहरा लगावथा।
महान समाजवादीनेता को शतशत नमन
लालू केबेटे तेजप्रताप नेशनिवार को माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटरपर लिखा किगरीबों एवं शोषितोंकी लड़ाई लड़नेवाले धरती पुत्रश्रद्धेय स्व. मुलायमसिंह यादव जीकी तस्वीर अपनेराजद प्रदेश कार्यालयमें लगाई है।ऐसे महान समाजवादीनेता को शतशत नमन...।
Comments