google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

बहुमंजिला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 दमकल मौके पर, राहत-बचाव कार्य जारी


नोएडा, 7 अक्टूबर 2022 : नोएडा के सेक्टरतीन स्थित सी-14 स्थित एक बहुमंजिलाफैक्ट्री में भीषणआग लग गईहै। आग लगनेकी घटना दोपहरकरीब तीन बजेहुई है। दोपहर 3:24 बजे अग्निशमन विभाग कोसूचना दी गई।सूचना पाकर औद्योगिकक्षेत्र फेज एक (सेक्टर-दो) फायरस्टेशन व आसपासके अग्निशमन केंद्रोंसे दमकल की 14 गाड़ियां मौके परपहुंच चुकी हैं।राहत व बचावकार्य युद्धस्तर परजारी है।

आग लगतेसे फैक्ट्री औरआसपास अफरातफरी कामाहौल है। मौकेपर काफी संख्यामें लोगों कीभीड़ जमा होगई है। आगमें कोई फंसाहै या नहीं, अभी इसका पतानहीं चल सकाहै।

आग लगनेकी ये घटनासेक्टर-तीन स्थितटी सीरिज चौराहाऔर सेक्टर-दोफायर स्टेशन केबीच हुई है।आग इतनी भीषणहै कि जिलेके सभी अग्निशमनकेंद्रों को अलर्टकर दिया गयाहै। फेज एकफायर स्टेशन प्रभारीऔर मुख्य अग्निशमनअधिकारी भी मौकेपर पहुंच चुकेहैं।

सूचना पाकर थानाफेज एक प्रभारीभी पुलिस टीमके साथ मौकेपर पहुंच चुकेहैं। अन्य वरिष्ठपुलिस अधिकारी भीघटनास्थल के लिएरवाना हो चुकेहैं। आग कीलपटें काफी तेजहैं। आग लगनेसे आसमान मेंधुएं का गुबारफैल गया। आगलगने के कारणोंका अभी तकपता नहीं चलपाया है।

डिस्क्लेमर - यह घटनाअभी-अभी घटीहै। अभी मौकेपर पुलिस अथवाअग्निशमन कर्मी नहीं पहुंचेहैं। इस खबरको लगातार अपडेटकिया जा रहाहै। ताजा जानकारीके लिए हमारेसाथ बने रहें।

2 views0 comments

Comments


bottom of page