google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पेशी पर ले जाते समय भाजपाइयों ने मारूफ को मारे थप्पड़


मेरठ, 24 सितंबर 2022 : उत्तर प्रदेश के श्रमकल्याण परिषद के निवर्तमानअध्यक्ष व भाजपानेता सुनील भरालाको धमकी दिलानेके मामले मेंआरोपित नोएडा के सेक्टर 15 निवासी मारूफ को कचहरीमें पेशी परले जाते समयभाजपा कार्यकर्ताओं नेघेर लिया औरउसे थप्पड़ भीजड़ दिए। कार्यकर्ताओंने मारूफ कोपुलिस से छीननेका प्रयास किया।उसके बाद कचहरीपरिसर में बनीचौकी के अंदरघुसाकर मारूफ को बचायागया।

अतिरिक्त फोर्स बुलाकरहुई पेशी मारूफ

सुनील भराला कोघमकी दिलाने केआरोपित मारूफ को अपराहनकरीब तीन बजेपल्लवपुरम पुलिस कचहरी मेंलेकर आई। मारूफके खिलाफ भाजपाकार्यकर्ताओं में आक्रोशथा। कचहरीमें पहले सेही भाजपा कार्यकर्ताउसका इंतजार कररहे थे। उन्होंनेपिटाई कर मारूफको पुलिस सेछीनने का प्रयासकिया। उसे थप्‍पड़ मारे।किसी तरह पुलिसने कचहरी परिसरमें बनी चौकीके अंदर घुसाकरमारूफ को बचाया। हालांकिपहले से हीवहां भाजपा कार्यकर्ताओं को देखतेहुए अतिरिक्त पुलिसलगाई गई थी, लेकिन भाजपाई उसतक पहुंच गए।पेशी के बाददूसरे गेट परपुलिस की गाड़ीलगाकर मारूफ कोपुलिस शाम करीबपांच बजे जेलले गई। एसपीसिटी पीयूष कुमारने बताया किमारूफ को सुरक्षितकचहरी से निकालकर जेल भेजदिया गया है।

मोबाइल में भीछिपे हैं राज

पुलिस सूत्रों नेबताया कि मारूफके मोबाइल मेंभी कई राजदफन हैं। पुलिसने दिल्ली सेउसका मोबाइल भीकब्जे में लेलिया है। उसमोबाइल की कालहिस्ट्री में कईनेताओं और कईअफसरों से भीबातचीत सामने आई है।पुलिस फिलहाल मारूफके मोबाइल कीकाल हिस्ट्री औरअन्य साक्ष्य अपनेपास सुरक्षित रखरही है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page